NATIONAL NEWS

प्री डी. एल. एड. परीक्षा 2024 : प्रवेश परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन 31 मई तक, अंतिम तिथि बढ़ने की संभावना नहीं, पढ़ें परीक्षा स्कीम से पैटर्न एवं नवाचार

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

प्री डी. एल. एड. परीक्षा 2024 : प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा के लिए प्रवेश परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन 31 मई , अंतिम तिथि बढ़ने की संभावना नहीं |

क्या है प्री डी. एल. एड. (पुराना नाम BSTC)
प्रदेश के विभिन्न शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों (DIET) में व अन्य गैर सरकारी कॉलेजो में संचालित दो वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम जो तृतीय श्रेणी (थर्ड ग्रेड), पहली से पांचवी कक्षा तक के शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य योग्यता है डी. एल. एड. कहलाती है | माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय में थर्ड ग्रेड (प्राईमरी टीचर) के लिए डी. एल. एड. धारी अभ्यर्थी ही पात्र है| डी. एल. एड. 2024 के सह-समन्वयक संदीप हुड्डा ने बताया की CBSE द्वारा आयोजित CTET (लेवल प्रथम) व राज्य सरकारों की शिक्षक लेवल प्रथम पात्रता परीक्षा जैसे REET आदि में डी. एल. एड. उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं |
कौन कर सकता है आवेदन ?
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं में उत्तीर्ण या समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी इसमे आवेदन कर सकते है | बारहवीं कक्षा की परीक्षा दे चुके व परिणाम के का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी भी इस प्रवेश परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन कर सम्मिलित हो सकते हैं |
आवेदन कैसे करें ?
समन्वयक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया की पात्र व इच्छुक अभ्यर्थी predeledraj2024.in पर सीधा आवेदन कर सकते है | ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले अपने सभी दस्तावेज यथा कक्षा दंसवी व बारहवीं की अंकतालिका, आरक्षण प्रमाण पत्र, साथ में रखे व अपनी फोटो, हस्ताक्षर, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान की स्कैन कॉपी में रखे | बिना किसी त्रुटी के आवेदन करने के लिए वेबसाईट पर उपलब्ध आवश्यक गाईडलाइन/निर्देशों को भली भांति पढ़े, तदुपरांत ही आवेदन करें | अंतिम सबमिट करने से पहले एक बार भरी हुई प्रविष्टियों को अच्छे से जांच लेवें |


अंतिम तिथि का इंतजार नहीं करे , तुरंत फॉर्म भरें |
प्रो. सुबोध कुमार के अनुसार अंतिम तिथि में होने वाली असुविधाओं यथा अत्यधिक आवेदनों की संख्या से होने वाले ऑनलाइन लोड से बचने के लिए अभ्यर्थी यथाशीघ्र आवेदन कर सुनिश्चित हो सकता है |
हेल्पलाइन नंबर :-
आवेदन से संबधित समस्या के निराकरण के लिए समन्वयक कार्यालय के हेल्प लाइन नम्बरों – 9116828238, 0744-2797349 पर संपर्क किया जा सकता है | अभ्यर्थी अपनी समस्या को E-mail के माध्यम से helpdeskpredeled@vmou.ac.in पर भी दर्ज करवा सकते है | अभ्यर्थी whatsapp से भी अपनी समस्या साझा कर सकता है | इसके अतिरिक्त Group से जुडकर भी इस परीक्षा में आवेदन व अन्य नवीन जानकारियाँ प्राप्त कर सकता है | जिसका QR Code वेबसाईट पर दिया गया है |
राजस्थान में स्थित E-Mitra केंद्र के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है | अभ्यर्थी स्वयं भी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर UPI (QR कोड), डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग की सहायता से शुल्क अदा कर सकता है | अभ्यर्थी बैंक भुगतान से सम्बंधित समस्याओं के लिए 7321896724 पर संपर्क कर सकता है अथवा sher.sisodiya@hdfc.com पर ई-मेल कर सकता है | आवेदन पत्र भरने से सम्बंधित समस्याओं के लिए 9079952195 पर संपर्क कर सकते है | सभी लाईने समस्यों के निवारण हेतु प्रतिबद्ध है |
परीक्षा की तिथि, पैटर्न एवं नवाचार :
परीक्षा की तिथि 30 जून 2024 (रविवार) रखी गयी है तथा 200 प्रश्नों वाले प्रश्न पत्र, अभ्यर्थी द्वारा चयन किये गए माध्यम में हिंदी व अंग्रेजी में अलग – अलग दिए जायेंगें | 50-50 प्रश्न क्रमश: मानसिक योग्यता, राजस्थान की सामान्य जानकारी, शिक्षण अभिक्षमता एवं 30 प्रश्न हिंदी/संस्कृत व 20 प्रश्न अंग्रेजी भाषा के होंगे |

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!