NATIONAL NEWS

फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का सरगना मेरठ से बीकानेर पुलिस की गिरफ्त में

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले सरगना राजू वैद को मेरठ से दस्तयाब किया, अनुसंधान के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए सरगना से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि उक्त अपराधी राजू वेद ने हार्डकोर अपराधी की गैंग के सक्रिय वांछित मुल्जिम राहुल रिनउ व महेन्द्र कुमार उर्फ समीर के फर्जी पासपोर्ट बनाने में मदद की थी। हार्डकोर अपराधी की गैंग से जुडे बदमाशों की जल्द ही गिरफ्तारियां होगी।

पूनियां, थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर व दीपक यादव हैडकानि टीम का गठन किया गया। जिस पर टीम ने कार्य करते हुए कलकता पहुंचने पर पता चला कि हार्डकोर अपराधी की गैंग के सदस्य राहुल रिनाउ व महेन्द्र उर्फ समीर ने गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश से फर्जी पासपोर्ट बनवाएं हंै, उक्त इनपुट के आधार पर इन्द्रकुमार पुनि मय टीम के मेरठ पहुंचे और फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले सरगना राजू वैद को मेरठ से दस्तयाब कर लिया।

उसको 18 अप्रेल को हार्डकोर अपराधी की गैंग का सक्रिय सदस्य वांछित ईनामी अपराधी माधव पारीक को सिलीगुडी (प. बंगाल) से गिरफतार किया गया था, उक्त अपराधी माधव पारीक ने हार्डकोर अपराधी के कहने पर सिलीगुडी (पश्चिम बंगाल) में परिवादी कि रैकी की थी। साइबर सैल ने मुल्जिम राजू वेद की मेरठ (उत्तरप्रदेश) में होने का इनपुट ट्रेस किया गया। पुलिस टीम के की ओर से उक्त आरोपी राजू वेद को मेरठ (उत्तरप्रदेश) से दस्तयाब किया गया और टीम ने पूर्व में गिरफ्तार किए गए माधव पारीक को प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है, उक्त मुल्जिम राजू वेद को 01 मई व मुल्जिम माधव पारीक को 06 मई तक न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दोनो मुल्जिमों से गहनता से पूछताछ चल रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!