फर्जी ID बनाकर 7 महीने से रह रहा था बांग्लादेशी:इलाज कराने हॉस्पिटल पहुंचा तो पकड़ा गया, आईबी कर रही पूछताछ
जोधपुर
शास्त्री नगर पुलिस ने पूछताछ के बाद आईबी को सौंपा बांग्लादेशी।
सात महीने से भारत में फर्जी आईडी बनाकर रह रहा एक बांग्लादेशी रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बांग्लादेशी अपना उपचार करवाने के लिए एमडीएम हॉस्पिटल आया था। यहां डॉक्टरों जब उसके दस्तावेज मांगे तो आधार कार्ड को देखकर शक हुआ। जिसके बाद शास्त्री नगर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो उसने अपने आप को मूल बांग्लादेश का होना बताया और पिछले 7 महीने से भारत में फर्जी तरह से रहना स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस ने उसे आईबी को सौंप दिया।
एसीबी नरेंद्र दायमा ने बताया कि रविवार को मथुरादास माथुर हॉस्पिटल के डाॅक्टरों ने शास्त्री नगर पुलिस को एक फर्जी आईडी वाले युवक की शिकायत की थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक के आधार कार्ड की जांच की तो उसमें नाम किशोर पुत्र किरण कुमार लिखा हुआ था। लेकिन उसके पासपोर्ट में उसका नाम मोहम्मद महमूद आलम पुत्र समसुल आलम लिखा हुआ था। उसका पता मदारीपुरा गांव दुर्गा बोरदी लिखा हुआ था। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह पहले कलकत्ता, दिल्ली और फिर जैसलमेर में फर्जी तरीके से रह रहा था। उसके पैर में चोट लगने से कीड़े पड़ गए थे। इस कारण वह उपचार करवाने हॉस्पिटल आया था। जहां पकड़ा गया। राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला होने के कारण पुलिस ने युवक को आईबी के हवाले कर दिया है।
वीजा खत्म हो गया और पैसे भी नहीं थे
पकड़े गए महमूद ने बताया कि वह काम के लिए वीजा लेकर भारत आया था। मई में उसका वीजा खत्म हो गया था। लेकिन वह वापस लौटकर नहीं गया। दिल्ली में उसे एक गाड़ी ने टक्कर मार दी थी। जिससे उसके पैर में चोट आ गई थी। उसके पास पैसे भी नहीं बचे थे। एक आदमी ने उसे जैसलमेर में कार दिलवाया था और उसने वहां काम भी शुरू कर दिया था। लेकिन उसके पैर में कीड़े पड़ने से उसकी हालत खराब हो गई थी।
Add Comment