Pilani: राजस्थान के झुंझुनूं के सुलताना में संचालित नारायणीदेवी गल्र्स कॉलेज में आज एक नकलची को जब कॉलेज की आंतरिक फ्लाईंग ने पकड़ा तो हर कोई सकते में आ गया. मानों आरोपित छात्र पूरी किताब के ही महत्वपूर्ण प्वाइंट्स नकल के लिए लिखकर लाया हो. दरअसल आज सुबह की पारी में बीएससी थर्ड ईयर के फिजिक्स फर्स्ट का पेपर था.

इस पेपर के लिए पास के एक गांव की निजी कॉलेज का छात्र कपिल कुमार भी आया था. कॉलेज की आंतरिक फ्लाईंग ने जब कपिल कुमार को चैक किया तो उसके पास सवालों के जवाब लिखी पर्चियां मिली. इसके बाद जब उसका हाथ देखा तो उसने हाथों पर भी कई सवालों के जवाब लिख रहे थे. कपिल की नकल सामग्री लाने की पोल यहीं नहीं रूकी. जब टीम ने उसकी रूमाल को देखा तो उस पर भी कपिल कई सवालों के जवाब लिखकर लाया था. टीम ने छात्र का केस बनाकर यूनिवर्सिटी को भेज दिया है.
Add Comment