NATIONAL NEWS

बगड़का जूनियर कॉलेज में स्किल डेवलोपमेन्ट के अंतर्गत हैप्पीनेस क्लासेज़ के विद्यार्थियों द्वारा स्वरचित काव्य गोष्ठी का आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


मुंबई । राजस्थानी सेवा संघ, सेमिनार हॉल अंधेरी (पूर्व) एवम श्री राजस्थानी सेवा संघ (द्ववारा संचालित) श्रीनिवास बगड़का जू.कॉलेज मे कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें स्किल डेवलोपमेन्ट के अंतर्गत हैप्पीनेस क्लासेज़ के विद्यार्थियों द्वारा संयोजन व स्वरचित काव्य गोष्ठी सम्पन्न हुई। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के बाद श्रीषा शर्मा द्वारा खूबसूरत सरस्वती वंदना गाई गई। ततपश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन पूजा सिंग व सानिया खान ने खूबसूरत शेरो शायरी के साथ किया। विद्यार्थियों ने अपनी अपनी लिखी हुई रचनाएँ सुनाई। कार्यक्रम के अध्यक्ष जेजेटी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाल जी ने कहा कि ” विद्यार्थियों ने बहुत अच्छी अच्छी रचनाएँ प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि वे बड़े बड़े कवियों की भी रचनाएँ सुनें जिससे उनमें याद करने क्षमता भी बढ़े।”एजुकेशन डायरेक्टर डॉ वनश्री वालेचा ने कहा कि “हैप्पीनेस क्लासेज़ का मुख्य उद्देश्य है कि “विद्यार्थी स्ट्रेस फ्री हों और उनमें हिंदी भाषा के प्रति रुझान हो और इसमें हम सफल भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स महीने में एक बार आकर छंद का ज्ञान भी लें।” बगड़का कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप दुबे ने कहा कि “विद्यार्थियों में इस कोर्स को लेकर काफी उत्साह है। हमारे विद्यार्थी प्रान्त लेवल पर प्रतियोगिता व गोल्डमेडल जीत रहे हैं”।

प्रसिद्ध कवि डॉ वनमाली ने बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि स्टूडेंट्स छन्द में भी प्रस्तुति दें तो वे अवश्य ही भविष्य में सफल कवि बन सकते हैं।” जेजेटी यूनिवर्सिटी की डीन डॉ अंजु सिंह ने अपनी बेहद खूबसूरत रचना सुनाई और कहा कि “एक कवि दूसरे कवि को कभी आगे नहीं बढ़ाता है मगर सुमीता जी बच्चों को आगे बढ़ाने का जो कार्य कर रही हैं, वह सराहनीय है।” हैप्पीनेस क्लासेज़ की शिक्षिका कवयित्री सुमीता प्रवीण केशवा ने कहा कि ” हर व्यक्ति के भीतर हुनर छिपा होता है, जिसका उसे पता नहीं होता। उस हुनर को बाहर लाने के लिए आत्मविश्वास की ज़रूरत होती है।

और इसी आत्मविश्वास को बाहर लाने का काम कर रही है कविता।” काव्य गोष्ठी में पूजा सिंग, सानिया खान, विनीता तिवारी, अमीषा वैष्णव,वर्षा यादव, ऋषिकेश मिश्रा, निखिल जैसवार,सुमैया कुरैशी,तौफीक, साकिब कुरैशी, सैय्यद सना, मोहम्मद फैजान शेख, उदय नवल झा आदि ने अपनी अपनी खूबसूरत रचनाएँ पेश कीं और श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में राजस्थानी सेवा संघ के ट्रस्टी श्री रामावतार अग्रवाल जी, बगड़का कॉलेज के अध्यापक,जेजेटी यूनिवर्सिटी के डीन, पदाधिकारी तथा विद्यार्थियों के अभिभावक भी मौजूद थे। ऋषिकेश मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन अल्पाहार के साथ हुआ।

बगड़का जूनियर कॉलेज में स्किल डेवलोपमेन्ट के अंतर्गत हैप्पीनेस क्लासेज़ के विद्यार्थियों द्वारा स्वरच
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!