NATIONAL NEWS

बच्चों की मुस्कान का ज़रिया बना राष्ट्रीय बाल कार्यक्रम

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बच्चों की मुस्कान का ज़रिया बना राष्ट्रीय बाल कार्यक्रम
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 15 अप्रैल 2022 को कटे होठ और तालू से ग्रसित 4 बच्चों को जयपुर सर्जरी के लिए रवाना किया गया है । 1. राहुल पुत्र मनोहर सिंह गोन्दूसर नोखा, 2. माना पुत्री धनाराम मैनसर नोखा, 3. अमायरा पुत्री श्री वाजिद अहमद रिडमलसर, 4. कृष्ण पुत्र श्री जगदीश जी सांवतसर । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों को सर्जरी के लिए जयपुर रवाना किया , डॉ विवेक गोस्वामी , डॉ मनुश्री सिंह अतिरिक्त जिला नोडल अधिकारी आरबीएसके , योगेश पवार डीईआईसी मैनेजर आरबीएसके , श्री गिरीश प्रभाकर जी मौजूद रहे ।


बीकानेर ज़िले के सीएमएचओ डॉ. बी. एल मीना ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल आंगनबाड़ी एवं मदरसा में पहुंचकर मोबाइल हैल्थ टीम 6 माह से 18 वर्ष तक के बच्चों की स्वास्थ्य जांच करती है 0 से 6 माह तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण डिलीवरी प्वाइंट पर चिकित्सक द्वारा किया जाता है । मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा जो भी बच्चा बीमार मिलता है उसको उच्च स्तर पर उपचार उपलब्ध कराया जाता है वर्ष 2016 से लेकर अब तक कुल 139 बच्चों की हार्ट सर्जरी निशुल्क करवाई जा चुकी है एवं 134 अन्य सर्जरी निशुल्क करवाई जा चुकी हैं जिसमें 65 कटे होंठ व तालु की सर्जरी शामिल हैं।

गत वर्ष 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक कुल 1472 आंगनवाड़ी 1978 स्कूल एवं 67 मदरसा मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा 280099 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है , जिले में कोई बीमारी से ग्रसित 19525 बच्चों का उच्च स्तर संस्थानों पर रेफर किया , जिसमें से 18034 बच्चों का उपचार करवाया जा चुका है , गत वर्ष कुल 10 हृदय रोग से ग्रसित बच्चों की सर्जरी, 8 कटे होंठ व तालु एवं 21 अन्य सर्जरी करवाई जा चुकी है ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!