बच्चों में अंग्रेजी शिक्षा के साथ संस्कार प्रदान करने में रत बीकानेर का अग्रणी शिक्षण संस्थान अर्हम इंग्लिश एकेडमी
बीकानेर। गंगा शहर स्थित अर्हम इंग्लिश एकेडमी बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ संस्कारों की दिशा में भी नवीन देने का प्रयास कर रहा है।
विद्यालय के निदेशक सुरेंद्र डागा ने एक विशेष बातचीत में बताया कि विद्यालय बालकों में संस्कार निर्माण करने के लिए भी प्रयासरत है , इसी को दृष्टिगत रखते हुए हाल ही में संस्कार निर्माण शिविर आयोजित किया गया था ।
जिसके माध्यम से बच्चे मोबाइल से दूरी बनाए, हरी सब्जियों का अधिकाधिक सेवन करें तथा मोबाइल का केवल रचनात्मक उपयोग करें जैसी वृत्तियों का विद्यार्थियों में विकास करने में सफलता प्राप्त की गई है।
स्वयं दोनों हाथों, दोनों पैरों, और दातों से लिखने में सक्षम डागा बताते हैं कि विद्यालय परिवार नवा चारों में विश्वास करता है इसी को देखते हुए विद्यालय के 25 वें स्थापना वर्ष को यादगार बनाने के लिए 14 महीनों के अंतराल में 25 कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।जिसको देखते हुए विद्यालय का नाम ग्रेटेस्ट बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तक में शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि संस्कार पूर्ण शिक्षण देने के साथ-साथ विद्यालय में प्रतिदिन डांस, खेलकूद इत्यादि को करिकुलर एक्टिविटीज के रूप में लगातार करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय वास्तविक बैगलेस स्कीम पर काम कर रहा है।नवीन शिक्षा नीति के तहत भी विद्यालय में बालकों को स्वरोजगार के क्षेत्र में उन्नत करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।जिसके तहत कारपेंटर वर्क जैसे कार्य भी प्रतिवर्ष करवाए जाते हैं। इसके साथ-साथ स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन को चरितार्थ करते हुए विद्यार्थियों द्वारा झुग्गी बस्तियों में जाकर वहां के बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास किया जाता है। इसके साथ साथ मेडिकल कैंप, कॉन्क्लेव इत्यादि भी विद्यालय में लगातार करवाए जा रहे हैं तथा इस सुनसान बियाबान जगह को शिक्षा के मंदिर के रूप में स्थापित कर इसे बच्चों से चहचहाता उद्यान बनाने में सफलता अर्जित की गई है।
Add Comment