बीकानेर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में बजट 2022 प्रस्तुत किया।इसके बाद बीकानेर में भी बजट को लेकर आमजन ने विभिन्न प्रतिक्रियाऐं व्यक्त की है। भाजपा नेता तथा व्यवसाई मोहन सुराणा ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में आमजन के लिए 60 लाख नौकरियों की बात करना तथा 80 लाख घरों का गरीबों के लिए प्रावधान करना बजट को आम जनता से जोड़ता है। इस बजट को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नदियों को जोड़ने के स्वप्न को पूरा करने वाला बजट बताते हुए उन्होंने कहा कि यह बजट किसान एवं आम आदमी को राहत पहुंचाने वाला बजट है।
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए फाइनेंशियल एडवाइजर करण गौरी ने बजट में ई पासपोर्ट तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को स्वर्णिम भविष्य का सूचक बताते हुए कहा कि देश में क्रिप्टोकरंसी का उपयोग एक अच्छी सोच के साथ किया गया था परंतु उस पर सीधा 30% का टैक्स लगाना लोगों की क्रिप्टो करेंसी के उपयोग से दूरी बढ़ा सकता है। टैक्स फाइलिंग में रही गलतियों को सुधारने के लिए 2 वर्ष का समय उपलब्ध कराने को सही बताते हुए उन्होंने कहा कि बजट में आमजन के लिए कुछ ज्यादा प्रावधान नहीं किए गए हैं जिसके चलते बजट से आम जन संतुष्ट नजर नहीं आ रहा है।
बीकानेर से विद्यार्थी तथा वीडियो क्रिएटर देवाशीष गौड़ ने बजट को उदासीन बजट बताते हुए कहा कि बजट में इनकम टैक्स स्लैब में परिवर्तन नहीं करना तथा क्रिप्टोकरंसी पर 30% का टैक्स लगाना बजट के नकारात्मक पक्ष हैं। उन्होंने कहा कि बजट में लिए गए कुछ निर्णयों पर सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए। जबकि जतिन सहल ने बजट को संतुलित बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने भारत जैसे विकासशील देश में एक विकसित देश जैसा बजट प्रस्तुत किया है कोरोना काल में पर्यटन के क्षेत्र को लेकर बजट में अच्छी पहल की गई है।
Add Comment