NATIONAL NEWS

बजरंग बली के लिए CM ने दिया था धरना:पुलिस मूर्ति थाने उठा लाई थी; प्रशासन की मौजूदगी में आज हुई स्थापना

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बजरंग बली के लिए CM ने दिया था धरना:पुलिस मूर्ति थाने उठा लाई थी; प्रशासन की मौजूदगी में आज हुई स्थापना

हनुमान जी की जिस मूर्ति को थाने से छुड़ाने के लिए भाजपा प्रदेश महामंत्री रहते हुए सीएम भजनलाल ने धरना प्रदर्शन में भाग लिया था, आज शनिवार को हिन्दू संगठनों और बीजेपी के प्रदेश मंत्री गिरधारी तिवारी की अगुवाई में पदम कॉलोनी में लाकर स्थापित कर दिया। प्रशासन के सहयोग इस मूर्ति की स्थापना की गई।

मामला सेवर थाना भरतपुर का 12 दिसंबर का था। जब जमीनी विवाद के चलते सेवर थाना पुलिस भगवान हनुमान की मूर्ति को थाने ले आई थी। मूर्ति को थाने के सामने रेत पर रखने के बाद ये विवाद बढ़ा था। उस समय बीजेपी ने थाने से मूर्ति ले जाने के लिए और उसे स्थापित करने के लिए धरना दिया था। जिसमें सीएम भजन लाल शर्मा भी शामिल रहे थे।

प्रशासन के सहयोग से स्थापित की मूर्ति

बीजेपी के प्रदेश मंत्री गिरधारी तिवारी ने बताया- पदम विहार कॉलोनी के रहने वाले कीर्ति पाल सिंह की जमीन पर एक भैरव चबूतरा बना हुआ था। यह चबूतरा उनके परिजनों ने ही बनवाया था। जमीन उनके पूर्वज बाबा पदम सिंह के नाम पर है। पूर्वजों की आस्था थी कि भैरव की प्रतिमा स्थापित करने से पानी की कमी नहीं रहेगी और पानी मीठा रहेगा।

साल 1990 में भैरव बाबा के चबूतरे पर किसी ने धर्म विशेष के रंग का कपड़ा डाल दिया। इस बात पर तब ध्यान नहीं दिया। क्योंकि तब यह आम बात थी। इसके बाद 11 दिसम्बर को विवाद हुआ पुलिस मूर्ति को उठाकर थाने ले गई थी। आज शनिवार को प्रशासन के साथ मिलकर मूर्ति की स्थापना की गई है।

ये था मामला

11 दिसंबर 2022 को पदम बिहार कॉलोनी में भगवान हनुमान की मूर्ति की स्थापना की गई थी। इस दौरान एक अज्ञात फोन कॉल ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर सूचना दी की, जो पदम बिहार कॉलोनी में मूर्ति स्थापित की गई है वह जमीन विवादित है। जबकि उस जमीन का मालिकाना हक पदम बिहार के रहने वाले कीर्ति पाल सिंह के पास है। कंट्रोल रूम पर शिकायत पर 11 दिसंबर को रात 10 बजे सेवर थाना पुलिस हनुमान जी की मूर्ति को क्रेन से उठवाकर थाने ले आई। जब यह बात हिंदू संगठनों और बीजेपी को पता लगी तो, उन्होंने 12 दिसंबर को सेवर थाने पर धरना शुरू कर दिया।

भरतपुर के सेवर इलाके के पदम विहार कॉलोनी से इसी हनुमान प्रतिमा को पुलिस थाने लेकर आई थी। थाने के बाहर रेत के ढेर पर मूर्ति को रख दिया गया था। इससे लोगों में आक्रोश भड़का और लोग थाने के सामने ही धरने पर बैठ गए। बाद में पुलिस थाने के अंदर बेंच पर प्रतिमा को रखा।

धरना 12 दिसंबर की देर शाम तक चला। इसमें तत्कालीन प्रदेश भाजपा महामंत्री के तौर पर सीएम भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे थे। सीएम भजन लाल शर्मा ने भी सेवर थाने पर भगवान हनुमान की मूर्ति वापस लेने के लिए धरना दिया था। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने जमीन की जांच करवाई और मूर्ति को देर शाम तक वापस कर दिया गया। तब से भगवान हनुमान की मूर्ति को पदम बिहार कॉलोनी के एक मंदिर में स्थापित किया गया था। आज बीजेपी के प्रदेश मंत्री गिरधारी तिवारी की अगुवाई में हिन्दू संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिलकर इसे दोबारा स्थापित कर दिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!