बदमाशों ने दो लग्जरी कारों में लगाई आग:सफाई माधोपुर से SFL टीम ने मलारना डूंगर पहुंचकर एवीडेंस जुटाए
सवाई माधोपुर
एवीडेंस जुटाती SFL टीम।
मलारना डूंगर में बदमाशों ने बीती रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया। यहां बदमाशों ने मलारना स्टेशन रोड पर एक मकान के बाहर खड़ी दो लग्जरी कारों को आग के हवाले कर दिया। घटना रात करीब 2:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना के समय पीड़ित परिवार मकान के अंदर सो रहा था, लेकिन आग की तेज लपटों को देखकर आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ट्यूबवेल से मोटर चला कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक क्रेटा और ब्रिजा कार जलकर नष्ट हो गई। सूचना मिलते ही थाना अधिकारी लखन सिंह खटाना पुलिस जाब्तें के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं मामले की गंभीरता को लेकर सफाई माधोपुर से SFL टीम मौके पर पहुंची। टीम ने यहां पहुंचकर घटनास्थल से एवीडेंस जुटाएं।
मलारना डूंगर में आग से जली कार।
थानाधिकारी लखन सिंह खटाना ने बताया कि मोहम्मद अकरम पुत्र मरगूब अहमद व मोहम्मद अमान खान पुत्र मोहम्मद अकरम खान निवासी संजय नगर कोटा अपने परिवार के साथ मलारना डूंगर शादी समारोह में आए हुए थे। जहां उन्होंने मलारना डूंगर में स्थित अपने मकान के बाहर अपनी क्रेटा और ब्रिजा कार दोनों को खड़ा किया था। रात करीब 2:30 बजे के लगभग अज्ञात बदमाशों ने मकान के बाहर खड़ी दोनों कारों में आग लगा दी। आग की तेज लपटों के चलते परिवार के व्यक्तियों के साथ आसपास के लोगों को जाग गए। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद ट्यूबवेल से मोटर चलाकर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दोनों कारों का अधिकांश हिस्सा जलकर नष्ट हो गया। सूचना के बाद थानाधिकारी लखन सिंह खटाना भी पुलिस जाब्तें के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
SFL टीम ने एवीडेंस जुटाए
थानाधिकारी मीणा ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों की ओर से लगाई गई आग लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जिसके चलते सवाई माधोपुर से SFL टीम को बुलाकर घटनास्थल से एवीडेंस जुटाए गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान को लेकर आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगाल कर बदमाशों की तलाश करने में जुट गई है।
Add Comment