बीकानेर। कोलायत विधान सभा क्षेत्र से अधिकृत प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी ने मंगलवार को अपने निवास बरसलपुर हाऊस में प्रदेश भाजपा के 8 से 10 नवम्बर को होने वाले महाजनसम्पर्क संबंध में कार्यकर्ताओं की बैठक ली व प्रत्येक कार्यकर्ता को अलग-अलग दायित्व सौपें ।
अभियान के समुद्रसिंह राठौड़ ने बताया भाजपा प्रत्याशी अंशुमानसिंह भाटी ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस बैठक में प्रदेश के निर्देशानुसार कार्यकर्ता को कम से कम 50 घरों में सम्पर्क करने व की वोटर्स से मिलने का दायित्व देने, बुथ पर बुथ समिति की बैठक आयोजन करने व सम्पर्क अभियान की शुरूआत बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के निर्देश दिये साथ ही अवसर पर भाजपा प्रत्याशी अंशुमानसिंह भाटी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनता के बीच जाकर भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति व केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की जनहितकारी योजनाऐं व लिए गये फैसलों से जनता को अवगत करायें। भाटी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर आदरणीय देवी सिंह भाटी के कार्यकाल की उपलब्धियों व वर्तमान सरकार के भ्रष्टाचार को जनता के समक्ष लायें । उन्होंने कहा जनता कांग्रेस के लुट की छुट व विकास के नाम पर व्यापार से पीड़ित है। हमें उन प्रताड़ित-पीड़ित जनता को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए तैयार करना है। अंशुमान सिंह ने नामांकन के दौरान अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कार्यकर्ताओं का आभार जताया । उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे कोलायत विधान सभा क्षेत्र की मुखर आवाज बनेगें ।
Add Comment