बागी नेता 2 दिन में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सरेंडर नहीं हुए तो… पढ़ें किन किन कांग्रेसियों काे रंधावा ने दे डाली चेतावनी
Rajasthan Chunav: राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बागी उम्मीदवारों को चेतावनी दी है कि वे अधिकृत प्रत्याशियों के समर्थन में आयें या फिर कार्रवाई का सामना करेंगे। इससे पहले कई उम्मीदवारों को पार्टी ने मना कर नामांकन उठवा लिया है, लेकिन अभी भी कई ऐसे बागी उम्मीदवार हैं जो अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इससे कांग्रेस को समीकरण में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागी उम्मीदवारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का मन बना लिया है। इसको लेकर राजस्थान प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने चेतावनी जारी की है। उन्होंने कांग्रेस के ऐसे बागी उम्मीदवारों को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। इसमें कहा कि ऐसे बागी उम्मीदवार अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में सरेंडर करते हुए उनके समर्थन में आ जाए, नहीं तो ऐसे उम्मीदवारों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बागी उम्मीदवारों को पहले मनाया अब चेतावनी
विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से खफा हुए कई नेता अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौरान कई उम्मीदवारों को पार्टी की ओर से मनाया गया। लेकिन कुछ उम्मीदवार अभी भी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। इसको लेकर रंधावा ने चेतावनी जारी की है। वह पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन देते हुए उनके चुनाव प्रचार में आ जाए, नहीं तो ऐसे बागी उम्मीदवारों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बागी उम्मीदवार अधिकृत प्रत्याशियों का खेल खराब कर रहे
कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट में कई मौजूदा विधायक और नेताओं के टिकट काट दिए। इसको लेकर बीते दिनों कई विधानसभा क्षेत्र में जमकर विरोध देखने को मिला। इस बीच कई बागी प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं। हालांकि कुछ उम्मीदवारों को पार्टी ने मना कर वापस नामांकन उठवा लिया। लेकिन अभी भी कांग्रेस के कई ऐसे बागी उम्मीदवार है। जो मैदान में अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इसके कारण विभिन्न विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के बागी समीकरण बिगाड़ रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस को इन सीटों की चिंता सता रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान पर प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बागी उम्मीदवारों को चेतावनी जारी की है।
कांग्रेस के ये 22 बागी उम्मीदवार बने हैं मुसीबत
कांग्रेस की तरफ से 22 बागी उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें खिलाड़ी लाल बैरवा, सुनील परिहार, कैलाश मीणा, राजकरण चौधरी, जोहरी लाल मीणा, रामलाल मेघवाल, नरेश मीणा, फतेह खान, गोपाल बहेती, ओम बिश्नोई, दुर्ग सिंह चौहान, देवाराम रोत, हबीर उर रहमान, करुणा चांडक, मनोज चौहान, आलोक बेनीवाल, अजीजुद्दीन आजाद, वीरेंद्र बेनीवाल, राकेश बोयत, रामनिवास गोयल, महेंद्र बरजोड़ और गोपाल गुर्जर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
Add Comment