NATIONAL NEWS

बाड़मेर में झंडा फाड़ने वाला आरोपी डिटेन, पुलिस बल तैनात:घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने जाम किया था नेशनल हाईवे, अल्टीमेटम दिया था

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बाड़मेर में झंडा फाड़ने वाला आरोपी डिटेन, पुलिस बल तैनात:घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने जाम किया था नेशनल हाईवे, अल्टीमेटम दिया था

बिजली के पोल पर लगा भगवा झंडा फाड़े जाने के बाद माहौल गरमा गया। नेशनल हाईवे जाम कर दिया। हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग पहुंचने लगे। शोभायात्रा निकालने वाले पक्ष ने आरोपी को पकड़ने के लिए 6 बजे तक का पुलिस को अल्टीमेटम दिया। आंदोलन तेज करने की बात कही। आखिर पुलिस ने 6 बजे से पहले आरोपी को डिटेन कर लिया। मामला बाड़मेर के ग्रामीण थाना इलाके का है।

बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सत्येंद्र पाल सिंह ने बताया -सोमवार शाम 4 बजे भाडखा कस्बे के मुख्य चौराहे पर राम मंदिर महोत्सव का दर्शन चल रहा था। इस दौरान पास में ही दुकान के आगे खंभे पर लगे झंडे को एक युवक ने फाड़ कर नीचे गिराने की कोशिश की। इसके बाद लोगों ने करीब 4.15 बजे भाडखा कस्बे से गुजरते नेशनल हाईवे- 68 को जाम कर दिया गया। ग्रामीण थाना के इंचार्ज सवाई सिंह ने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद तनाव के हालात देखते हुए मौके 4 थानों की फोर्स को तैनात कर दिया। लोगों ने आरोपी को 6 बजे तक गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सत्येंद्र पाल सिंह ने बताया- जिस युवक पर ध्वजा फाड़ने का आरोप लगाया था उसे मुख्य आरोपी को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है। जैसी रिपोर्ट दी जाएगी उसी के आधार पर आगे की विधि अनुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

भाडखा कस्बे के बाजार में घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई।

भाडखा कस्बे के बाजार में घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई।

ऐसे चला घटनाक्रम

शाम 4 बजे घटना होने के बाद शोभायात्रा में शामिल लोगों ने नेशनल हाईवे-68 को जाम कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने 4.30 बजे नेशनल हाईवे से जाम हटवाया। ग्रामीण थाना पुलिस व बाड़मेर सीओ आनंद सिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे और गुस्साए लोगों को समझाया। भीड़ को हाईवे से हटाया तो वे हाईवे के पास नीमला जाने वाले रास्ते पर बैठ गए। गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की धमकी दी। सड़क पर धरना देकर बैठे स्थानीय निवासी पाबूदान सिंह ने कहा- पुलिस व प्रशासन से बात हुई है। हम शांति से धरने पर बैठे हैं। इसके बाद हम लोगों को रोक नहीं पाएंगे। घटना की सूचना मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदू संगठनों से जुड़े लोग भी भाडखा कस्बे पहुंचने लगे।

मौके पर बाड़मेर एएसपी सत्यपेंद्रपाल सिंह, डीएसपी आनंद सिंह पुरोहित, ग्रामीण थानाधिकारी सवाईसिंह, सिटी कोतवाली सीआई गंगाराम खावा, शिव थानाधिकारी चुन्नीलाल आदि फोर्स के साथ मौजूद रहे। हालांकि शाम 6 बजे भाडखा कस्बे से 2 किलोमीटर दूर खेतों से आरोपी युवक को डिटेन कर लिया गया। फिलहाल हालात काबू में बताए जा रहे हैं।

मौके पर 4 थानों की पुलिस मौजूद है। पुलिस के अफसर भी मौके पर लोगों को समझा रहे हैं।

मौके पर 4 थानों की पुलिस मौजूद है। पुलिस के अफसर भी मौके पर लोगों को समझा रहे हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!