बीकानेर।बार एसोसिएशन, बीकानेर के अधिवक्ता विजय प्रकाश गोयतान द्वारा सलीम राठौड़ साहब अपर लोक अभियोजक का बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष कार्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन रखा गया है। सलीम राठौड साहब अपर लोक अभियोजक का बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड साहब , बार कौन्सिल राजस्थान के चेयरमैन कुलदीप शर्मा साहब,बार एसोसिएशन बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष एवं लोक अभियोजक कमल नारायण जी पुरोहित,वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा,सचिव हितेश जी ,सह सचिव मनोज जी बिश्नोई, वरिष्ठ अधिवक्ता ओम जी हर्ष, बार एसोसिएशन बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष विवेक जी शर्मा,वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश जी शर्मा,अपर लोक अभियोजक सुभाष जी , अपर लोक अभियोजक सम्पूर्णनान्द जी व्यास,रोहित जी खन्ना आदि अधिवक्तागण ने माला पहनाकर आशिर्वाद दिया एवं बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड साहब और अधिवक्ता विजय प्रकाश गोयतान साहब द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।
Add Comment