NATIONAL NEWS

बालमुकुंद आचार्य ने तलवार से लड्डू काटकर मनाया बर्थडे:समर्थकों ने गिफ्ट की थी; कांग्रेस नेता बोले- बदमाशों की तरह आम जनता को डरा रहे

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बालमुकुंद आचार्य ने तलवार से लड्डू काटकर मनाया बर्थडे:समर्थकों ने गिफ्ट की थी; कांग्रेस नेता बोले- बदमाशों की तरह आम जनता को डरा रहे

जयपुर

जयपुर के हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य को लेकर विवाद थम नहीं रहे हैं। गुरुवार को आचार्य ने जयपुर में तलवार से लड्डू काटकर अपना जन्मदिन मनाया था। इसके बाद कांग्रेसी नेताओं ने आचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और इस्तीफे की मांग की। जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष और हवामहल से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रेवती रमण तिवारी ने कहा कि बदमाशों की तरह तलवार हवा में लहरा कर आम जनता को डराने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।

दरअसल, गुरुवार को बालमुकुंद आचार्य का जन्मदिन था। इस मौके पर कनक घाटी आमेर रोड पर पौष बड़ा प्रसादी का आयोजन किया गया था, जिसमें आचार्य के समर्थक भी पहुंचे थे। इस दौरान जयपुर शहर से बीजेपी के मंत्री सुरेश गुर्जर ने अपने समर्थकों के साथ बालमुकुंद आचार्य को तलवार भेंट की। इसके बाद कुछ समर्थक उनके पास बड़ा लड्डू लेकर पहुंचे।

आचार्य ने इस तलवार से केक की तरह लड्डू को काटा और मौजूद समर्थकों को खिलाया। इस दौरान एनाउंसर बोल रहा था कि तलवार इसलिए दी गई है, ताकि जब भी सनातनियों पर बात आए तो महाराज जी की तलवार आगे आ जाए। आप सिर्फ हवामहल ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान का नेतृत्व करें।

जयपुर में तलवार से लड्डू को काटते बालमुकुंद आचार्य।

जयपुर में तलवार से लड्डू को काटते बालमुकुंद आचार्य।

आरआर तिवारी बोले- बदमाशों की तरह तलवार हवा में लहरा रहे है

तिवारी ने कहा- भारतीय जनता पार्टी के विधायकों पर सत्ता का सुरूर चढ़ गया है। यही कारण है कि वह लोग बेखौफ बदमाशों की तरह तलवार हवा में लहरा कर आम जनता को डराने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। यह न सिर्फ सनातन धर्म पर हमला है। बल्कि, सनातनियों की परंपरा के भी खिलाफ है। क्योंकि जो व्यक्ति खुद को महामंडलेश्वर और बाबा बताता है। वह इस तरह की हरकतें कर जनता में गलत संदेश दे रहा है।

उन्होंने कहा- जब हवामहल के पूर्व विधायक महेश जोशी के बेटे ने इस तरह तलवार से केक काटा था। तब भाजपा नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। अब जब हवामहल से बीजेपी के विधायक ने इस तरह की हरकत कर रहे हैं। भाजपा नेता मौन साधे बैठे हैं। इससे उनकी कथनी और करनी का अंतर आम जनता को भी पता चल रहा है।

बालमुकुंद के जन्मदिन के दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई।

बालमुकुंद के जन्मदिन के दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई।

बीजेपी आलाकमान से एक्शन की मांग

तिवारी ने कहा- भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री प्रदेश में बेखौफ शासन का वादा कर सत्ता में आए हैं। उनके ही विधायक तलवार दिखाकर जनता को डरा रहे हैं। ऐसे में अब देखना होगा मुख्यमंत्री क्या अपने विधायक पर भी एक्शन लेंगे या फिर उनकी गलती को माफ कर दिया जाएगा।

वैसे भी बालमुकुंद आचार्य गुंडों की तरह सड़क पर व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं। कभी किसी व्यापारी की दुकान बंद करने पहुंच जाते हैं। तो कभी किसी समुदाय के खिलाफ बयान देते हैं। यह सब काम किसी जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देता है। बालमुकुंद आचार्य की कम समझ से जयपुर की गंगा जमुनी तहजीब बिगड़ रही है। उनके अलावा जयपुर में बीजेपी के दूसरे विधायक भी हैं। लेकिन कोई भी इस तरह की ओछी हरकत नहीं कर रहा है। न जाने सत्ता का ऐसा कौन सा नशा उनके सिर चढ़ गया है। जिससे वह जनता के बीच तलवार लेकर घूमने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में बीजेपी आलाकमान को उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए।

क्या कहते हैं नियम

सीनियर एडवोकेट एके जैन ने बताया- तलवार से केक काटना पूरी तरह नियमों के विपरीत है। 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत इस तरह की हरकत करने पर 3 साल की सजा का प्रावधान है। इसमें जमानत भी नहीं होती है। जैन ने कहा कि राजनेता खुद को कानून से ऊपर समझने लगे हैं। इससे पहले हवामहल से ही विधायक महेश जोशी के बेटे ने भी इस तरह से एक केक काटा था। वहीं, अब हवामहल विधायक तलवार से केक काट रहे हैं। जो कानून का खुलेआम उल्लंघन है। उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए।

लगातार चर्चा में बने हैं बालमुकुंद आचार्य

बालमुकुंद आचार्य विधायक बनने के बाद से ही लगातार हवामहल विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं। चुनाव परिणाम आने के अगले ही दिन आचार्य अपने क्षेत्र के दौरे पर निकल गए थे। अवैध मीट की दुकानों को बंद करवाने लगे थे। इसके बाद कुछ व्यापारियों ने उनका विरोध भी कर दिया था। वहीं, 27 दिसंबर के दिन एक बार फिर आचार्य पुलिस अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए नजर आए थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!