NATIONAL NEWS

बाल विवाह रोकथाम के लिए महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एक्शन प्लान अनुसार तालुका विधिक सेवा समिति लूणकरणसर में राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर श्री जम्भेश्वर मंदिर परिसर में महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि थानाधिकारी गणेश बिश्नोई ने कहा कि बाल विवाह रोकथाम के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण,पुलिस निरंतर जागरूकता अभियान चलाकर आम जन से समझाइश कर रही है जिससे समय रहते दौ जिंदगियों को बचाया जा सके बाल विवाह सामाजिक बुराई भी है इसमें भाग लेने लोग भी उतने ही दोषी हैं उन्होंने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में नशे को रोकने के लिए भी सतर्क रहने का आवाह्न किया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल सदस्य श्रेयांस बैद ने कहा कि प्राधिकरण के चिंतन को अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग अपेक्षित है बैद नालसा की योजनाओं हेल्प लाइन नंबर साक्षरता दिवस से संबंधित उद्गार व्यक्त किए।
इस दौरान दामोलाई, राजासर,जैतपुर की कार्यकर्ता उपस्थित रहीं । महिला सुपरवाइजर गीता शर्मा,सुलोचना, अमृत पाल कौर इत्यादि उपस्थित थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!