बिखराव, टकराव और गुटबाजी, BJP कैसे जीतेगी चुनाव ? जनता के बीच क्या गणित समझाने लगे सचिन पायलट
कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा सीट पर उम्मीदवारी के दौरान जनसंपर्क किया। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि उनकी पार्टी में बिखराव है, जबकि कांग्रेस विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने दावा किया कि इस बार टोंक में कांग्रेस को पहले से ज्यादा मतों से जीत हासिल होगी।
टोंक : कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट अपने गढ़ टोंक विधानसभा सीट में तीन दिवसीय दौरे के तहत पहुंचे हैं। गुरुवार यानी 9 नवंबर को दूसरे दिन पायलट ने 7 ग्राम पंचायत करीब तीन दर्जन गांवों में लोगों से जनसंपर्क किया। इस दौरान पायलट ने बीजेपी पर बड़ा हमले करते हुए कहा कि बीजेपी कैसे चुनाव जीतेगी? उनकी पार्टी में तो बिखराव, टकराव और गुटबाजी है। उन्होंने दावा किया कि इस बार कांग्रेस को टोंक में पहले से भी अधिक मतों से जीत हासिल होगी। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में जनता की मांग के अनुसार टोंक विधानसभा में विकास की योजनाएं क्रियान्वित की गई है, जिनका सभी लोगों को फायदा मिला है। इस दौरान पायलट के जनसंपर्क अभियान में मतदाताओं ने उनका काफी उत्साह के साथ स्वागत किया।
बीजेपी कैसे जीतेगी चुनाव? बीजेपी में तो बिखराव है
पायलट ने बीजेपी पर जमकर निशान लगाते हुए बड़ा सवाल उठाया। इसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी कैसे चुनाव जीतेगी? उनकी पार्टी में तो बिखराव, टकराव और गुटबाजी है। ऐसे में पार्टी कैसे संगठित होकर चुनाव लड़ पाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा लोगों का ध्यान भटकने की कोशिश करती है। लेकिन कांग्रेस का मुद्दा केवल विकास होता है। उन्होंने कहा कि इस बार हम निश्चित रूप से 30 साल की जो राजस्थान में परंपरा चली आ रही है। उसको तोड़कर फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। अब जनता भी स्वीकार कर चुकी है कि जनता का भला केवल कांग्रेस पार्टी कर सकती है।
पायलट का दावा इस बार अधिक मतों से होगी जीत
पायलट ने जनसंपर्क अभियान के दौरान दावा किया कि इस बार टोंक में कांग्रेस को पहले से ज्यादा वोटों से जीत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस बार जनसंपर्क अभियान में मतदाताओं, आमजन लोगों का कांग्रेस के प्रति काफी अच्छा रुझान दिखाई दे रहा है।पायलट ने कहा कि जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों का सहयोग भरपूर मिल रहा है। इससे उन्हें विश्वास है कि इस बार टोंक में पहले की अपेक्षा और ज्यादा मतों से जीत मिलेगी। बता दें कि पिछले 2018 के चुनाव में पायलट ने बीजेपी की यूनुस खान को 54 हजार से अधिक मतों से पराजित किया था।
पायलट का रोड शो में लोगों ने स्वागत किया
इससे पहले सचिन पायलट ने टोंक शहर के काली पलटन इलाके से पांच बत्ती तक छह वार्डो में रोड शो किया। इस दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, ब्लॉक अध्यक्ष इरशाद बेग, दिनेश चौरसिया, इमरान पहलवान, आबिद गुज, अशरफ पार्षद, शब्बीर अहमद, धर्मेंद्र सालोदिया, अब्दुल खालिद, इरशाद खान, बजरंग लाल वर्मा समेत कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Add Comment