NATIONAL NEWS

बिजली कटौती से परेशान किसान:ट्रैक्टर लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे, कहा – बिजली नहीं मिलने से फसलें बर्बाद हुई

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बिजली कटौती से परेशान किसान:ट्रैक्टर लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे, कहा – बिजली नहीं मिलने से फसलें बर्बाद हुई

नोखा

बिजली कटौती से परेशानी किसानों ने गुरुवार को ट्रैक्टरों पर आकर एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

सिंजगुरू सरपंच अजित सिंह ने बताया कि ने उपखंड के सिंजगुरू, सुरपुरा, सिंधु, मोरखाना, घटटू, किरतासर और अणखीसर में बिजली सप्लाई सही नहीं हो रही है। लगातार बिजली कटौती के कारण मूंगफली सहित अन्य फसलें सूखने की कगार पर हैं।

बिजली समस्या को लेकर किसान अपने ट्रैक्टरों पर एसडीएम कार्यालय पहुंचे

बिजली समस्या को लेकर किसान अपने ट्रैक्टरों पर एसडीएम कार्यालय पहुंचे

ग्रामीणों ने बताया कि समय पर बिजली आपूर्ति नहीं होने से किसानो की फस‌लें खत्म हो रही हैं। लोगों ने कहा कि या तो बिजली आती ही नहीं है और यदि आती भी है तो थोड़ी देर में वापस चली जाती है। इसको लेकर पहले भी कई बार ज्ञापन दिया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। जिससे किसानों में भारी आक्रोश है।

किसानों के प्रदर्शन की सूचना पर नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई भी मौके पर पहुंचे। रैली में अजीत सिंह, शेरसिंह भाटी और मगनाराम सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल थे।।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!