NATIONAL NEWS

बिजली लाइन के रखरखाव हेतु 16 अक्टूबर को इन क्षेत्रों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बिजली लाइन के रखरखाव हेतु 16 अक्टूबर को इन क्षेत्रों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

बीकानेर। बिजली लाइन के रखरखाव टू 16 अक्टूबर को सुबह 7 से 9 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी इनमें बीकानेर मार्बल, नौलखा मिल, रानी बाजार सर्किल, एपेक्स हॉस्पिटल, एएसजी हॉस्पिटल, चोपड़ा कटला, रोजगार कार्यालय, मोहन मिस्तान, सूरज टॉकीज रोड, भारत पैलेस होटल, लक्ष्मी रेजीडेंसी, रेलवे वॉशिंग लाइन, अखलाक फैक्ट्री, चोपड़ा कटला, खजांची भवन, गौड़ सभा भवन, केजी कॉम्प्लेक्स, एसबीआई बैंक । रोजगार कार्यालय, एमपी सिंह, गहलोत टाइल्स, एपेक्स अस्पताल, मरुधर पैलेस और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।
शाम 2:00 बजे से 5:00 बजे तक नोखा रोड, गौतम चौक, कुमारो का मोड, गणेश टेंट हाउस के पास, जैन कॉलेज के पास, चोपड़ा स्कूल के पास, बजाज शोरूम के पास बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

दीपावली पूर्व 33 केवी सबस्टेशन का रखरखाव हेतु सुबह 7 बजे से 10 बजे तक हॉर्स फार्म ए कैमल फार्म ए कीन कॉलेज ए विजय वर्गीय ढाणी ए वसुंधरा कॉलोनी ए सूर्य कुंज ए कल्ला फैक्ट्री ए शिव बड़ी की चोराहा शिव मंदिर पीएचईडी एचटीद्धए के के का कुछ हिस्सा तथा कॉलोनी संस्कार सदन ए शिव कॉलोनी ए शिव बड़ी अंबेडकर कॉलोनी ए नवल बस्ती ए होराइजन बस्ती ए शिव बड़ी गांव शिव बड़ी गांव ए हरिजन बस्ती ए और चांद कॉलोनी मैं बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!