बीएसएफ ने किया
महिला गोल्फ कप का आयोजन
बीएसएफ गोल्फ ग्राउंड में आज महिला गोल्फ कप का आयोजन किया गया। अमर शहीद मेजर पूरन सिंह कि स्मृति में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ।इस महिला गोल्फ टूर्नामेंट में कुल 12 महिला गोल्फरो ने भाग लिया। श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ डीआईजी ने बताया कि गोल्फ में महिला गोल्फरो की भागीदारी बहुत ही कम है।इसी कड़ी में महिला गोल्फर की भागीदारी गोल्फ में बढ़ाने के लिए अमर शहीद पूरन सिंह गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि महिलाएं हर क्षेत्र एवं हर खेल में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं इसी कड़ी में गोल्फ में भी वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर गोल्फ में अपना परचम लहराएगी।इस गोल्फ टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ महिला गोल्फर की ट्राफी श्रीमती अम्बिका राठौङ . और उपविजेता की ट्रॉफी श्रीमती प्रमिला बिश्नोई के नाम रही।
Add Comment