बीकानेर। फ्रीडम फाइटर अमर शहीद नेताजी सुभाष चंद्र बोस के याद में सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल गोल्फ कप का आयोजन किया गया । यह मैच बीकानेर के पीएसआरटीए (पेबल एंड सेंड रीक्रिएशनल ट्रेनिंग एरिया) में हुआ।
इस टूर्नामेंट में बीएसएफ, सेना के अलावा बीकानेर सहित अन्य शहर के सिविल गोल्फ खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। जिसमे श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौर, डीआईजी, बीएसएफ बेस्ट गोल्फर रहे। राठौर ने बीएसएफ के अलावा वर्ल्ड पुलिस गेम में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्फ में कई स्वर्ण, रजत पदक जीतकर भारत का तिरंगा लहराया था।
राठौर ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से खेलों में लोगों की रुचि बढ़ती है और बीएसएफ में गोल्फ क्लब शुरू करने के बाद अब बीएसएफ, सेना के अलावा स्थानीय निवासियों ने भी बड़ चढ़कर गोल्फ खेलना शुरू कर दिया है ।साथ ही गोल्फ सेक्रेटरी रहे श्री आलोक शुक्ला, सेकंड इन कमांड, को भी गोल्फिंग आउट की विदाई दी गई।
Add Comment