
बीकानेर। ‘हर्टफुलनेस हैदराबाद’ द्वारा बीएसएफ बीकानेर परिसर में मेडीटेशन केम्प का आयोजन किया। श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड, डी.आई.जी बीएसएफ बीकानेर ने बताया कि वर्तमान मे बीएसएफ के कार्मिक भी तनाव जैसी बीमारी का शिकार हो रहे है व इस प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा उनको तनाव कम करने का प्रशिक्षण दिया गया है। श्री राठौड ने बताया कि श्री अनिल गुप्ता, श्री ओम प्रकाश गोम्बर व श्रीमती वन्दना गोम्बर के द्वारा बीएसएफ कार्मिकों को मेडीटेशन के बारे में बताया गया व प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बीएसएफ के लगभग 250 से अधिक कार्मिकों ने भाग लिया व कार्यक्रम को सफल बनाया ।
Add Comment