बीएसएफ सेक्टर हेडक्वार्टर बीकानेर में रक्तदान शिविर आयोजित, बीएसएफ डीआईजी सहित 100 से अधिक ने किया रक्तदान
बीकानेर। बीएसएफ सेक्टर हेडक्वार्टर के 51 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न आयोजनो की कड़ी में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने विशेष बातचीत में बताया कि बीएसएफ सेक्टर हेड क्वार्टर के 51 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं तथा इसे सेक्टर हेड क्वार्टर रीजन डे सेलिब्रेशन के रूप में मनाया जा रहा है इसी कड़ी में आज इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक जवानों एवं अधिकारियों ने रक्तदान किया। शिविर की शुरुआत बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने स्वयं रक्तदान करके की।उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों की कड़ी में 11 मई को बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें जवानों एवं अधिकारियों के साथ बड़े खाने का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन सुबह कैमल सफारी का भी आयोजन होगा, जिसमें अधिकारी एवं जवान ऊंट पर बैठकर जूनागढ़ तक जाएंगे तथा समाज को यह संदेश दिया जाएगा कि फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस के रूप में बीएसएफ अपने कार्यों को बखूबी अंजाम दे रहा है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम जैसे गोल्फ टूर्नामेंट, वॉलीबॉल मैच,क्रिकेट मैच आयोजित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही बीएएफ सामाजिक सरोकार के कार्यों में भी योगदान दे रहा है।
Add Comment