बीकानेर। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर मंगलवार को विशाल स्वैच्छिक रक्तभेंट शिविर का आयोजन जीवन ज्योति ब्लड बैंक, कोठारी अस्पताल परिसर में किया गया। बीकाणा ब्लड सेवा समिति के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इन्द्र कुमार चाण्डक के अनुसार ब्लड बैंक में सुबह 10 बजे से ही युवाओं, रक्तदात्रीयों आदि के पहुँचने का सिलसिला लगा रहा। जिसमें समिति की कुल 11 रक्तदात्रीयों एवं 50 युवा रक्तदाताओं ने अपनी रक्त भेंट की।
समिति के शहर कार्यकारिणी के घनश्याम ओझा, सुमित शर्मा, चंचल शर्मा, भैरूरतन ओझा, मुकुल डागा, नरेश सारस्वत, अमरनाथ तिवाड़ी, पीयूष रंगा, महेश सोनी, फीमेल ब्लड ग्रुप की रक्तमित्रा अंजली चाण्डक, रूपम माखेचा, स्वाति स्वामी और कोठारी हॉस्पिटल के मेडिकल सुपेरिडेन्ट ओ.पी. श्रीवास्तव, जीवन ज्योति ब्लड बैंक के इंचार्ज कमल सक्सेना, जयप्रकाश मूंधड़ा, दीवान सिंह शेखावत, ममता भोजक आदि उपस्थित रहें।
शिविर में विशेष रूप से रेडियो जॉकी रोहित शर्मा और जय मयूर टाक ने अपना रक्तभेंट किया। महिलाओं ने विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर को अपनी रक्तभेंट से खास रूप से मनाया।
Add Comment