बीकाणा ब्लड सेवा समिति ने राजकीय पीबीएम रक्तकोष को रक्तमित्र की उपाधि से नवाजा।
बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम के राजकीय रक्तकोष, ब्लड सेंटर में बीकाणा ब्लड सेवा समिति ने आदरणीय विभागाध्यक्ष, डॉक्टर्स, लैब टेक्नीशियन, नर्सिंग स्टाफ, सहायक कर्मियों इत्यादि को पीड़ित जनों को समय पर रक्त उपलब्ध करवाने, लाइव एवं स्वैच्छिक रक्तदाताओं का मान सम्मान देकर ब्लीड करवाने आदि कार्यो के लिए रक्तमित्र जैसी महान उपाधि से नवाजा गया। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि व्यास पारीक की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सचिव विक्रम इछपुल्याणी, कोषाध्यक्ष इन्द्र कुमार चाण्डक ने सर्वप्रथम डॉ नौरंग लाल महावर से आग्रह कर ब्लड बैंक के प्रत्येक डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन, नृसिंग स्टाफ और सहायक कर्मियों, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि को रक्तमित्र प्रतीक चिह्न प्रदान किया। इस दौरान ब्लड बैंक अधिकारियों में डॉ नौरंग लाल महावर, डॉ अरूण भारती, डॉ सुनीता आर्य, डॉ कुलदीप मेहरा, डॉ कालूराम मेघवाल, डॉ मनोज सैनी, डॉ प्रेम पड़िहार, डॉ विकास कालेर, डॉ ईशान जोशी, डॉ ऋषि माथुर, डॉ गौतम हर्ष, डॉ त्रिलोक माथुर, डॉ मेधा अंजुम, डॉ हेमंत, नितेश, लैब टेक्नीशियन स्टाफ में इंचार्ज जगदीश शर्मा सारस्वत, ओमप्रकाश चौधरी, अरूण गौड़, सुरेन्द प्रजापत, गोवर्धन गहलोत, मांगीलाल सारस्वत, रुद्रेन्द संतोष शर्मा, विनम्र सक्सेना, राजेश राठी, अजय कुमार शर्मा, नरेन्द्र सिंघल, मुकेश जयपाल, विनायक शंकर पड़िहार, नृसिंग स्टाफ में शोभा ओझा, गायत्री शर्मा, राजेश कंवर राठौड़, गायत्री वर्मा, राजश्री राठौड़, कविता तँवर, सहायक कर्मियों में हनुमान प्रसाद शुक्ला, संजय जोशी, गीता देवी, राकेश कुमार, बनवारी लाल, ओमप्रकाश, राकेश, सीताराम (ड्राइवर) आदि उपस्थित रहें।
समिति के रक्तमित्र घनश्याम ओझा, दीपक सारस्वत, मुकुन्द ओझा, सुमित शर्मा, चंचल शर्मा, रविशंकर ओझा, कानि. मुखराम जाखड़ तरूण सिंह शेखावत, प्रदीप सिंह रूपावत, विक्रम सिंह भाटी, वैभव पणिया, हर्षित चाण्डक, अनिरुद्ध चाण्डक, मुकुल डागा, भानुप्रकाश बोहरा, गौरव चौधरी, भैरूरतन ओझा, फीमेल विंग्स की रक्तमित्रा आशा पारीक, अंजली चाण्डक, नन्दिनी चाण्डक, रूपम मखेचा, स्वाति स्वामी, कविता देवेन्द्र सारस्वत आदि ने इस रक्तमित्र सम्मान कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।
Add Comment