बीकानेर। बीकाणा वीरा केंद्र के द्वारा पीडीलाइट की सहयोग से सिलाई प्रशिक्षण केंद्र गंगा शहर में आर्ट एंड क्राफ्ट कि तीन दिवसीय शिविर संपन्न हुआ जिसमें 36 बालिकाएं लाभांवित हुई।
महिला सशक्तिकरण के लिए बीकाणा वीरा केंद्र छह मासिक सिलाई प्रशिक्षण शिविर स्किल इंडिया के सहयोग से चलाता है ।
इसी के तहत 3 दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट शिविर आयोजित किया गया था शिविर संचालक नेहा ने बखूबी टाई एंड डाई बाटीक एवं अन्य हुनर बालिकाओं को सिखाएं उन्होंने कहा कि वह वीरा केंद्र की आभारी हैं कि वह समय समय पर इस प्रकार के आयोजन कर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करता है। शिविर की देखरेख वीरा नंदिनी छलानी एवं वीरा आशु मलिक के द्वारा किया गया । वीरा मनीषा डागा ने प्रशिक्षिका को सफल संचालन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
Add Comment