बीकानेर।बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा
स्थाई प्रोजेक्ट के तहत पोषाहार वितरण किया गया।
इसमें गंगाशहर एवं भीनासर आंगनबाड़ी की छ: गर्भवती महिलाओं को पोषाहार वितरित किया गया ।
पोषाहार में ताल मखाना, बादाम, मूंग छिलका दाल, सेका चना, सोंफ, सिटा मिश्री ,2 गट आदि शक्ति वर्धक आहार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर बीकाणा वीरा केंद्र से वीरा बहने सुमन बोथरा, वीरा सरिता कोठारी एवं वीरा संगीता कोठारी
ने अपनी सेवाएं प्रदान की ।
Add Comment