बीकानेर : बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा जरूरतमंदों हेतु अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट के तहत सेवा आश्रम में 51 प्रबुद्ध जनों को भोजन करवा कर लाभान्वित किया गया। निरंतर चल रहे सेवा प्रकल्प में इस बार का आर्थिक सहयोग वीरा नीलम दफ्तरी ने किया।
सचिव वीरा मनीषा डागा, वीरा चारु नाहटा, वीरा शांता भूरा, वीरा वनिता नाहर , वीरा नीलम दफ्तरी आदि ने सेवा कार्य का लाभ लिया।
Add Comment