बीकानेर। बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा
डागा स्कूल ,गंगाशहर में बच्चों को कोषाध्यक्ष वीरा मिथिला भूरा
की तरफ से छाते (अंब्रेला) वितरित किए गए ।
सावन के महीने में बारिश एवं चिलचिलाती धूप के मिले जुले मौसम में गर्मी से और बारिश से राहत के लिए डागा स्कूल में गरीब बच्चों को 35 छाते
वितरित किए गए।
छतरी लेकर बच्चों की खुशी देखते ही बनती थी। वास्तव में यह एक सराहनीय सेवा कार्य है।
आप सबकी उपस्थिति होती तो शायद कुछ और ही आनंद आता है।
वहां बच्चों को एवं स्टाफ को 25 कपड़े की थैलियों का वितरण किया गया बच्चों ने “कपड़े की थैली मेरी सहेली” के नारे लगाकर और पर्यावरण संरक्षण अभियान को समर्थन दिया ।
वहां की प्रिंसिपल उषा खत्री ने संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया।
सचिव मनीषा डागा ने बच्चों को प्लास्टिक के नुकसान के बारे में बताया और घरों में माता पिता को कपड़े के थैले के इस्तेमाल के लिए मोटिवेट करने की सलाह दी।
Add Comment