बीकानेर।असहाय सेवा संस्थान द्वारा एक 30 वर्षीय युवक को जो कि कोटगेट थाना क्षेत्र में लावारिस अवस्था में मिला था , को अपना घर आश्रम में छोड़ा गया था। मानसिक स्थिति से कमजोर युवक युवक को अपना घर आश्रम छोडा गया था।
इस युवक को सुरक्षा की दृष्टि से जीवन यापन करनें हेतु कोटगेट थाना अधिकारी राजेन्द्र जी के साथ अन्य पदाधिकारियों के साथ नगर निगम रैन बसेरा के ईनायत अली के सहयोग से असहाय सेवा संस्थान के सेवादार राजकुमार खइगावत, अब्दुल सतार, मो0 जुनैद, ताहीर हुसैन ने इस युवक को सुरक्षित अपना घर आश्रम छोड़ा था।
संस्था के प्रयासों से पता चला कि इसका नाम आशीष पुत्र किशनलाल है जो सराहनपुर, उत्तर प्रदेश का निवासी है तथा 26 जनवरी से घर से लापता था। युवक के परिजनों का पता लगाने में खोया पाया संस्थान के राहुल शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
Add Comment