NATIONAL NEWS

बीकानेर के इस बड़े हिस्से में कल रहेगी बिजली कटौती

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के 33 केवी (133 केवी पुगल जीएसएस) के रखरखाव के लिए निम्न स्थानों पर 12 मार्च को प्रातः 06:30 से 09.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
पिंजरा पोल गौशाला, नया शहर पानी की टंकी, एम-एम ग्राउंड के पीछे का एरिया, रिलायंस टावर डी.टी.आर के पास, ईदगाह बड़ी मस्जिद के सामने, पुष्करणा स्टेडियम के पीछे का एरिया, विवेक नाथ बनेची, नथुसर कुआ (अशोक जी की चौकी के पास का एरिया), भेरू जी चौक नाथूसर बास, लोड-मोड के बगीची के पास का एरिया, ब्रहम बागीची के पास का एरिया, नेताजी भवन, माहेश्वरी भवन, लतीमल माताजी, धर्मनगर द्वार, विश्वकर्मा गेट, गौशाला, गौशाला के पास का क्षेत्र, बीसा जी के बड़े के पास, गजनेर रोड, कोठारी के सामने नंदू महाराज डी.टी.आर. लाल गढ़ रेलवे अस्पताल, गुरुद्वारा कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती, कृपाल भेरू मंदिर के पास, नरसिंह सागर तालाब, डे मेघवालो का मोहल्ला, मोती महाराज डी.टी.आर, सर्वोदय बस्ती, खड़े वाला डी.टी.आर. . सेंट एन.एन. स्कूल के पास का एरिया, मनोज दाल मिल के पास का एरिया, मोर पंख भवन, हरिजन बस्ती, डूडी पेट्रोल पंप, अंत्योदय नगर, हसन पार्षद वाला डी.टी. आर, नया पीर दरगाह, माखन भोग, सर्वोदय बस्ती, सुभाष प्रसाद क्षेत्र, चलानी ऊनी मिल, खाकी बाबा विल्डिंग, कोठारी के सामने, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, मुर्गा मैदान, वून बरगीकरण मिल क्षेत्र, लक्ष्मी ऊनी मिल, सूडी पेट्रोल पंप के सामने एस.बी.आई बैंक, रंगोलाई महादेव मंदिर के पास, कब्रिस्तान के सामने, एडवोकेट रणजीत सिंह के घर के पास, बाल गोविंदन स्कूल के पास, चोटिये के प्याऊ के पास, मन्नू जी की चक्की, नथूसर बास, हरिजन बस्ती, एम. एम. ग्राउंड के पास का एरिया, मोहन कबाड़ी के पास का एरिया, ब्राहमणो का मोहल्ला, पूगल रोड गणेश मोटर के पास का एरिया, हनुमान जी मंदिर पुगल रोड के पास, हनुमान जी मंदिर बूडी स्टैंड के पास का एरिया, बंगला नगार, बी.एस.टी.सी स्कूल के पास का रिया, पूगल रोड, जाटो का मोहल्ला, भेरू जी की थान, ओडो की शान, गुजरो का मोहल्ला, गंगाजल परिषद के पास का एरिया, प्रेस के पास का एरिया, मेन रोड, गोपाल गहलोत के पास का एरिया, मन मोहन स्कूल के पास एरिया, कड़वासरा चक्की, सब्जी मंडी के सामने, फुगला रोड, कपिल आइस फैक्ट्री
के पीछे का एरिया, एफ.सी.आइ. रोड, पुराने शिव मंदिर के पास का एरिया, एफ.सी. आइ. गोदाम, सब्जी मंडी बैक साइड, इस्लाम नगर, उन मंडी के पीछे का एरिया, शिव स्टूडियो, बंगला नगर, चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, बंगला नगर, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्ण विहार, गंगा सिंह महाराजा विश्वविद्यालय, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफ.सी.आई गोदाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, एम.आर.एफ. टायर शोरूम, भाया होटल, जालू जी की खेड़ी, सरकारी स्कूल के पास, वैलिएंट स्कूल, बडू मार्केट, सोनगिरी कुआ, पारिक चौक, डागा चौक, पाबुबारी के अन्दर, सैटेलाईट हॉस्पिटल, जस्सुसर गेट अंदर-बाहर, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, देवी सिंह भाटी चौराहा, नाइयो का मौहल्ला, चुना भट्टा, कालू मोदी बाड़ा, प्रताप बस्ती कबस्तिान, चौखुटी पुलिया, सुभाष रोड, एम.आर. होटल, 10 न. स्कूल, सैटेलाईट हॉस्पिटल, मगा राम कॉलोनी, चैननाथ धुना, कोठारी हॉस्पिटल, रांकावत भवन, पुगल बस स्टैंड, पण्डित धर्म कांटा, प्रताप बस्ती, 5 न. ट्यूबवेल, पारिक चौक, कसाई बाड़ा, बिन्नाणी चौक, सोनगिरी कुआ, दाउजी मन्दिर रोड, चूनगरो का मौहल्ला, जोशीवाडा, दो पीर, डागा चौक, सिपाईयो का मौहल्ला, भाटियो का चौक, असानियो का चौक, तेली बाड़ा, चुनगरो का मौहल्ला, सिक्को का मौहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरो का कुआं, सोनगिरी कुआ, जगमग कुआं, रामा मोदी, प्रताप मॉल के पीछे, कसाई बाड़ी, मीट मार्केट, करणी औद्योगिक क्षेत्र, कनासर गांव, बीकाजी उद्योग, करणी औद्योगिक क्षेत्र, रंगोली फैक्ट्री (निजी), आर.सी.डी.एफ फैक्ट्री (सरकारी), काजरी (सरकारी), सरकारी अस्पताल, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 9 से 17, उन मंडी, पूगल रोड ब्रिज, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर-5, रामपुरा बाईपास, रंगोली फैक्ट्री, लालगढ़ स्टेशन, एम. पी. कॉलोनी सेक्टर 3 और 4, कबीर आश्रम, सर्वोदय बस्ती, ओडो का मोहल्ला, रेलवे वर्कशॉप, गली नंबर 23, राजीव नगर, सर्वोदय बस्ती सेक्टर 6 से 10, एम.पी. कॉलोनी
सेक्टर 1, 2, 6, 7 व 8, डूडी फैक्ट्री, शास्त्री स्कूल, स्टेशन रोड, लालगढ़, गली नंबर 1 से 16, रेलवे मस्जिद के सामने, आर.सी.डी.एफ. मेन, काजरी फार्म हाउस, छात्ता फैक्ट्री, रामपुरा गली नंबर 1 से 20, भीम नगर, रामपुरा बाईपास रोड, लाल खा की बाड़ी, रामप्रताप भवन, दीपजी की बाड़ी, गली नंबर 2, चौधरी कारखाना, बीज प्लांट, छाता फैक्ट्री के पीछे, उस्मान पापड़, रीको औद्योगिक क्षेत्र, करणी औद्योगिक क्षेत्र के सामने, शोभासर वाटर वर्क्स, बीकाजी फैक्ट्री का क्षेत्र।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!