नाथद्वारा (राजसमन्द) डाइट की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय शोध में गुणवत्ता संवर्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला आज संपन्न हुई। लीडर डाइट बीकानेर के नेतृत्व में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने वाली “NMMS योजना में चयनोपरांत भुगतान संबंधी समस्या के कारण और निवारण” विषयक इस शोध कार्यशाला में बीकानेर के चार शोध विशेषज्ञों – रविकांत शर्मा, सीताराम ‘सितारा’, मनीष सारण और शिव कुमार व्यास ने भाग लिया।
Add Comment