बीकानेर। यज्ञेश्वरी सुरभी गौ माता के आशीर्वाद से और गौ माता की प्रेरणा से बीकानेर के देशनोक करणी गोशाला में प्रथम बार गौ माता को 56भोग लगाया गया। उन सब सब्जियो में प्याज व लहसुन का प्रयोग नही किया गया यह 56 भोग प्रथम बार जो किया उस उत्सव का श्रेय गौ उपासक मलुक पीठाधीश्वर राजेन्द्र दास जी महाराज की सद प्रेरणा सम्पन हुआ ।और आज जो 56 भोग हुआ है ।ये ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम (सागर) बीकानेर अधिष्ठाता स्वामी रामेश्वरानंद जी महाराज व गोवत्स आशीष जी महाराज व पं. भूरमल शास्त्री ,गो भक्त पं आशुतोष शास्त्री के सानिध्य व गोशाला के सभी गो भक्त व ट्रस्टीयो के प्रेम से सम्पन हुआ ।
Add Comment