GENERAL NEWS

बीकानेर के प्रोफेसर ओम कुमार हर्ष ब्रिट कॉलेज लंदन में अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 6 जुलाई. बीकानेर के प्रो. ओम कुमार हर्ष को ब्रिट कॉलेज लंदन का अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक एवं शोध सलाहकार नियुक्त किया गया है। डॉ. हरसज अभी ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में रह रहे है । प्रोफेसर हर्ष एक भारतीय ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक और प्रोफेसर हैं।

उल्लेखनीय है कि डॉ. हर्ष का भौतिकी, इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बहु-विषयक शैक्षणिक करियर रहा है। इसके अलावा, न्यू इंग्लैंड विश्ववि‌द्यालय, ऑस्ट्रेलिया ने प्रो. हर्ष की उत्कृष्ट उपलब्धियों को मान्यता दी है. प्रोफेसर हर्ष वर्ष 2018 में ऑस्ट्रेलिया के न्यू इंग्लैंड विश्ववि‌द्यालय के पूर्व छात्र विशिष्ट पुरस्कार का दर्जा पाने वाले पहले भारतीय हैं। वे भारत के सहारनपुर स्थित ग्लोकल विश्ववि‌द्यालय के कुलपति और डिप्टी चांसलर रह चुके हैं। इससे पहले वह टांटिया विश्ववि‌द्यालय, श्रीगंगानगर के कुलपति भी थे। प्रोफेसर हर्ष ने उत्तर भारत के सबसे बड़े इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक, हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक के रूप में भी काम किया है।

डॉ. हर्ष ने चार शोध उपाधियाँ प्राप्त की हैं, जिनमें से दो ऑस्ट्रेलिया से और दो भारत से हैं। पांच देशों में अनुभव रखने वाले शिक्षाविद के रूप में अपने करियर में, उन्हें उनके उत्कृष्ट शोध कार्यों के आधार पर रियो की अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक परिषद के सदस्य के रूप में सम्मानित किया गया था। डॉ. हर्ष को यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया, चार्ल्स स्टर्ट यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, मोनाश यूनिवर्सिटी, मलेशिया, कानपुर यूनिवर्सिटी, भारत के पूर्व संकाय सदस्य के रूप में काम करने का अनुभव है, बाद में वे कंप्यूटर साइंस के डीन और प्रोफेसर, रिसर्च के अध्यक्ष और दुबई (यूएस चैम्पलेन कॉलेज शाखा) और ओमान में अमेरिकी विश्ववि‌द्यालयों के संकाय सदस्य के रूप में काम कर चुके हैं।

शोधकर्ता के रूप में उन्होंने बनारस हिंदू विश्ववि‌द्यालय (आईआईटी) (भारत) लखनऊ विश्ववि‌द्यालय (भारत), न्यू साउथ वेल्स विश्ववि‌द्यालय (ऑस्ट्रेलिया) और न्यू इंग्लैंड विश्ववि‌द्यालय (ऑस्ट्रेलिया) में भी काम किया है। शोधकर्ता के रूप में उनकी उपलब्धियाँ तब सामने आई जब कानपुर विश्ववि‌द्यालय के एक समारोह में भारत के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान उपराष्ट्रपति डॉ. के. आर. नारायणन ने 1990 में डॉ. हर्ष को पहली डॉक्टर ऑफ साइंस की डिग्री प्रदान की। इसके अलावा, उन्हें उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान और उपलब्धियों के लिए प्रतिष्ठित “राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार”, “सबसे होनहार कॉलेज पुरस्कार” और “भारत के सर्वश्रेष्ठ नागरिक पुरस्कार” जैसे कई भारतीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है।

मार्च 2019 में भारत के उपराष्ट्रपति ने ग्लोकल यूनिवर्सिटी को बढ़ावा देने के लिए प्रोफेसर हर्ष को “उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग विश्ववि‌द्यालय का पुरस्कार” प्रदान किया है। प्रोफेसर हर्ष ने विभिन्न क्षेत्रों में कई पीएचडी, एमटेक और मास्टर्स और ऑनर्स छात्रों का मार्गदर्शन किया है और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पत्रिकाओं में लगभग 120 गुणवत्तापूर्ण शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं.

हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका की आईएनएससी डिजिटल पत्रिका और संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रोग्रामिंग इनसाइडर पत्रिकाओं ने प्रोफेसर ओम कुमार हर्ष की जीवनी प्रकाशित की, जो चार दशकों की उनकी उपलब्धियों को दर्शाती है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!