बीकानेर।जिले के सेरूणा गांव के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में सेना के एक जवान की मौत हो गई और एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब जवानों की तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई।
पुलिस के अनुसार, सेना के दोनों जवान अपनी कार में बीकानेर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सेरूणा गांव के पास उनकी तेज रफ्तार कार भाजपा नेता चंपालाल गेदर के कुमावत पेट्रोल पंप के पास सड़क से 20 मीटर की दूरी पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला।
मृतक जवान हरियाणा निवासी दीपक बीकानेर मिलिट्री स्टेशन में 24 आर्टरी में तैनात थे वहीं, घायल जवान हिमाचल निवासी दिलजीत को तुरंत बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि कार चालक बहुत तेज गति से वाहन चला रहे थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
बीकानेर के सेरूणा गांव के पास तेज रफ्तार कार की खड़े ट्रक में भिड़ंत से, कार सवार सेना के जवान की मौत, एक घायल

Add Comment