बीकानेर।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांव के संग अभियान को राज्य भर में प्रारंभ किया गया। बीकानेर में राज्य सरकार के प्रधान सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग आलोक गुप्ता अभियान के अवलोकन एवम निरीक्षण हेतु उपस्थित रहे।
अभियान की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने बीकानेर दौरे पर आए सरकार के प्रधान सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग आलोक गुप्ता ने विशेष बातचीत में कहा कि जनता की प्रत्येक समस्या के निराकरण हेतु इस अभियान का आयोजन किया जा रहा है।ग्रामीण क्षेत्रों में इस कैंप का अवलोकन करने के बाद वे प्रभारी मंत्री के साथ पुनः कैंप का दौरा करेंगे तथा समय समय पर इसकी समीक्षा कर जिलाधीश नमित मेहता को स्थान निर्दिष्ट करवाए जायेंगे
इस अवसर पर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि इसमें प्रशासन जनता के द्वार पर उपस्थित हैं तथा जनता की प्रत्येक समस्या के निराकरण हेतु इसका आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान हर पंचायत समिति स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र में तथा शहरी क्षेत्र में विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। कैंपों में लगभग 22 विभागों के सभी अधिकारी तथा उनकी टीम के माध्यम से जनता की सेवा की मंशा से यह कार्य किया जा रहा है । उन्होंने आमजन से अपील की कि अपने कार्य को करवाने के लिए किसी एजेंट का सहारा न लें तथा उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला आए तो तत्काल सूचित करें।
नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।उन्होंने बताया कि आज450 पट्टे जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।इसके साथ ही अन्य प्रकरणों का भी निस्तारण करवाया जायेगा
Add Comment