जिला कलक्टर कलाल ने दिखाई हरी झंडी
बीकानेर जिला उद्योग संघ की रिको लिमिटेड से रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र हेतु अलग से फायर फाइटिंग गाड़ी उपलब्ध करवाने की लंबित मांग पूरी होने पर अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि रिको मुख्यालय द्वारा रानीबाजार के लिए अलग से फायर फाइटर गाड़ी उपलब्ध करवाई गई है जिसको जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रानीबाजार के लिए रवाना किया गया है | साथ ही पचीसिया ने रीको प्रबंध निदेशक जयपुर का आभार जताते हुए बताया कि इस गाड़ी के मिल जाने से गंगाशहर, भीनासर, रानीबाजार, रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र, पीबीएम अस्पताल, पवनपुरी एवं आस पास बसी हुई अनेक कोलोनियों में होने वाली आगजनी की घटनाओं पर तुरंत काबू पाया जा सकेगा | भविष्य में शीघ्र ही खारा औद्योगिक क्षेत्र में भी फायर फाइटर गाड़ी मिलना भी प्रस्तावित है । रिको लिमिटेड द्वारा इस गाड़ी को नगर निगम को सुपुर्द करने की कार्यवाही की जा रही है जिससे अब यह गाड़ी नगर निगम के अधीन शिव वैली स्थित अग्निशमन केंद्र में अपनी सेवाओं हेतु खड़ी की जायेगी | जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने झंडी दिखाकर रवाना करते हुए बताया कि रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र एवं इसके आस पास के क्षेत्रों में होने वाली आगजनी की दुर्घटनाओं पर तुरंत काबू पाया जा सकेगा और जान माल की बड़ी हानि होने से बचाया जा सकेगा | रिको क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के प्रयासों एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ की निरंतर मांग पर रिको मुख्यालय जयपुर द्वारा औद्योगिक हित को ध्यान में रखते हुए यह गाड़ी उपलब्ध करवाई गई है ताकि होने वाली अप्रिय घटनाओं पर तुरंत काबू पाया जा सके | इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त केसरलाल मीणा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल अहुजा, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, अग्नि सुरक्षा अधिकारी रेवंत सिंह शेखावत, रीको अतिरिक्त क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्ण कुमार, सुरेंद्र जैन, वीरेंद्र किराडू आदि उपस्थित हुए |
Add Comment