NATIONAL NEWS

बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी(देहात) की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को…

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवं कांग्रेस पार्टी संविधानानुसार जिला कांग्रेस कमेटी(देहात) की त्रैमासिक साधारण सभा की मीटिंग दिनांक 10 सितम्बर 2024 (मंगलवार)को दोपहर:-12.15 बजे जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग की अध्यक्षता में तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के सानिध्य में आयोजित होगी।जिसमें जिला प्रभारी प्रदेश महासचिव एवं विधायक पूसाराम गोदारा, सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारीगण,विधायक सुशीला रामेश्वर डूडी, पूर्व मन्त्री गोविन्दराम मेघवाल,भंवरसिंह भाटी,पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, विधानसभा प्रत्याशी डॉ राजेन्द्र मूण्ड, रेवतराम मेघवाल,वीरेन्द्र बेनीवाल,जिला प्रमुख मोडाराम मेघवालआदि सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण मौजूद रहेंगे।
जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि इस मीटिंग में निम्नांकित एजेंडा तथा गम्भीर विषयों पर विस्तृत चर्चा किया जाना प्रस्तावित है:-
1-संगठन का पिछले एक वर्ष के कार्यकलाप और प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा।
2-विभिन्न विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर ग्रामीणों एवं किसानों की समस्याओं को चिन्हित कर उनके निराकरण करने का प्रयास।
3-आज से पूर्व जिन समस्याओं को लेकर विभिन्न विभागों में ज्ञापन सौंपा गया अथवा समस्या निराकरण हेतु आग्रह किया गया था, यदि उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है तो सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के प्रति निंदा प्रस्ताव पारित करना।
4- अतिवृष्टि से ग्रामीण क्षेत्रों में हुए फसली/मवेशी/घर-मकान नुकसान की प्रतिपूर्ति हेतु मुआवजा राशि की मांग का प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार से मांग करना।
5-आगामी निकाय व पंचायतीराज चुनावों पर चर्चा करना।
6-पार्टी संगठन को ओर अधिक मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से ग्राम प्रधान/अध्यक्ष, बूथ अध्यक्षों की पुनर्नियुक्ति करने पर चर्चा करना।
7-निष्क्रिय व लगातार अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्णय लेना। उक्त एजेंडा और विषयों पर सभी ब्लॉक/मण्डल अध्यक्षों को अपने क्षेत्र की समस्याएं चिन्हित कर सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी लेकर आने का निर्देश दिया गया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!