बीकानेर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आज शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार हुई राष्ट्रीय लोक अदालत जिला मुख्यालय बीकानेर एवं ताल्लुका नोखा, श्रीडूंगरगढ़, कोलायत, लूणकरनसर, खाजूवाला पर सभी प्रकृति के विवादों का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से किया गया। न्यायाधीश प्रमिल कुमार माथुर DJ जिला एवम् सेशन न्यायाधीश बीकानेर के अनुसार राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों को आज लोक अदालत में रखे गए। उन्होंने ने बताया कि लोक अदालत का उद्देश्य यह है कि पक्षकारों में सौहार्द भाव से मामले का निपटारा हो जाए सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की प्रक्रिया मैं जटिल प्रक्रियाओं का सरलीकरण कर राजीनााामा के आधार पर सारे पक्षकारों को बुलाकर इसका समाधान किया जाता है | और राजीनामे से किए गए फैसले में इससे दोनों ही वर्ग संतुष्ट होते हैं साथ ही मामले का अंतिम निपटारा भी इसलिए लोक अदालतों को परिचय देना कानून व्यवस्था के लिए अच्छा निर्णय है तालुका स्तर पर भी समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व लेते हुए बैंच के माध्यम से निपटान किया जा रहा है । मनोज कुमार गोयल RJS सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर व्यापक इंतजामात किये गए है । उन्होंने बताया कि आज विभिन्न प्रकृति के मामलों में चेक अनावरण सहित वर्षों से लंबित मामलों में समझाइश के बाद राजीनामा करवाया जा रहा है और इस बार 3000 से भी ज्यादा मुकदमों के निस्तारण में हम सफल रहेंगे । राष्ट्रीय लोक अदालत में आये लोगों ने भी इसका स्वागत किया है |

Add Comment