:
बीकानेर ।आज चौधरी चरण सिंह शिक्षण एवं सेवा समिति ने बैठक कर जाट समाज द्वारा निर्मित बीकानेर जिले के प्रथम कन्या छात्रावास को शीघ्र चालू करने का निर्णय लिया। यह कन्या छात्रावास बीकानेर संभाग और सीमावर्ती जिलों की ग्रामीण परिवेश की कन्याओं के सर्वांगीण विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।
भरत कुमार ठोलिया ने बताया इस छात्रावास में कुल 70 सुसज्जित कमरे 140 छात्राओं के शिक्षण एवं प्रशिक्षण के लिए एक अगस्त से शुरू करना तय किया गया है। छात्रावास में प्रवेश की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गयी है। इसके लिए प्रवेश फॉर्म और नियमावली प्रचार के लिए गाँव गाँव में वितरित करवा दी गयी है। प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 25 जुलाई है। प्रवेश फॉर्म समिति से मोबाइल नंबर 9928081713 पर व्हाट्सऐप के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता है।
इस छात्रावास के प्रत्येक कमरे में दो गद्देदार बिस्तर, पढ़ाई की टेबल व दो कुर्सियां, सामान रखने के लिए दो अलमारियां, एक कूलर और एक पंखे की व्यवस्था रहेगी। अत्रावास में एक आधुनिक रसोई का निर्माण अपने अंतिम चरण में है। छात्रावास में छात्राओं के एक गुणवत्ता पूर्ण अध्ययन एवं प्रशिक्षण के लिए 40 कंप्यूटर Broadband WIFI एवं overhead LED projector एवं शांत माहौल में अध्ययन के लिए अलग से अध्ययन कक्ष की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही इस छात्रावास की प्रत्येक छात्रा के लिए अंग्रेजी भाषा के जान, लीडरशिप क्वालिटी निर्माण, फाइनेंसियल मैनेजमेंट के ज्ञान के लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है। समिति का यह प्रयास है कि ग्रामीण समाज की छात्राओं को एक ऐसा जीवंत भयरहित वातावरण और अवसर प्रदान किया जाए जिससे वे परिवार, समाज, और देश के विकास में बढ़ चढ़ कर अपना योगदान कर सकें और सब का मान बढ़ाये । छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद, मनोरंजन और स्वस्थ प्रतियोगिता की व्यवस्था भी इस छात्रावास में की गयी है।
छात्रावास के संचालन के लिए ख्यात नाम समाजसेवी श्रीमती अलका चौधरी ने सहर्ष जिम्मेदारी ने छात्रावास के संचालन के सहयोग के लिए और एक सुरक्षित वातावरण के निर्माण के लिए वार्डन सहायिकाएं, दो गार्ड, दो सफाई कर्मी के अतिरिक्त CCTV cameras और बायोमेट्रिक सिस्टम की नियुक्ति एवं परिचालन की अनुमति प्रदान की है जिनको अतिशीघ्र चिन्हित कर नियुक्त किया।
वार्डन सहायिकाएं, दो गार्ड, दो सफाई कर्मी के अतिरिक्त CCTV cameras और बायोमेट्रिक attendance सिस्टम की नियुक्ति एवं परिचालन की अनुमति प्रदान की है। जायेगा । ण एवं सेवा समि सिंह शिक्षण की है जिनको अतिशीघ्र चिन्हित कर नियुक्त किया
समिति ने यह निर्णय भी लिया कि छात्रावास में पांच फीसदी सीटों के लिए उन ग्रामीण प्रतिभावान छात्राओं को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा जिनके परिवार धन के अभाव में बच्चियों को आगे पढ़ा नहीं सकते। ऐसी छात्राओं का प्रतिनिधित्व निशुल्क रहेगा और उनके प्रवेश के लिए किसी भी तरह का जातिगत भेदभाव नहीं होगा । समिति की यह बैठक समिति के अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद पूनिया (प्रोफेसर एवं पूर्व उपनिदेशक अखिल भारतीय तकनिकी शिक्षा परिषद्, भारत सरकार) के निर्देशन में समिति के अन्य सदस्यों यथा श्रीमती अलका चौधरी (अध्यक्ष करमाबाई संस्थान), श्री मनफूल भादू (समाजसेवी एवं उद्योगपति), श्री भरत कुमार ठोलिया (शिक्षाविद, समाजसेवी और उद्यमी), श्री बिशनाराम सियाग (समाजसेवी एवं राजनीतिज्ञ), श्री चन्द्राराम आर्य (समाजसेवी एवं राजनीतिज्ञ), श्री मोहन कस्वां (समाजसेवी एवं व्यवसायी), श्री बीरबल मूंड (पूर्व कमांडो, भारतीय सेना), श्री मनोज कुड़ी (प्रोफेसर एवं प्रिंसिपल इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर), श्री नोपाराम जाखड़ (अध्यक्ष उरमूल डेयरी, बीकानेर), श्री शिव सिंवर (समाजसेवी एवं व्यवसायी), श्री रतिराम खालिया (समाजसेवी एवं राजनीतिज्ञ) एवं डॉ मनीराम सहारण (उद्यमी एवं पूर्व वैज्ञानिक, भारत सरकार) उपस्थित रहे ।
Add Comment