बीकानेर। बीकानेर जिले (Bikaner) के महाजन फील्ड फायरिंग रेेंज (Mahajan field firing range) में तोपाभ्यास के दौरान शनिवार को एक जवान (Indian Army) की मौत हो गई, जबकि एक जना गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसका सेना के अस्पताल में उपचार चल रहा है।
महाजन पुलिसथाना (Mahajan Police) के द्वितीय अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि सेना की और से दर्ज रिपोर्ट अनुसार महाजन फील्ड फायरिंग रेंज (Mahajan field firing range) में तोपाभ्यास के दौरान सेना के जवान व अधिकारी टारगेट की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पुराना बमनुमा वस्तु के फटने से 23 सिख बटालियन (The Sikh Regiment) के दो जवान गंभीर रुप से घायल हो गए।
जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद सूरतगढ़ के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया, जंहा उपचार के दौरान सिपाही प्रभजोति सिंह (27) पुत्र हरदीप सिंह, निवासी मुक्तसर साबिह, पंजाब ने दम तोड़ दिया। जबकि एक अन्य जवान जगराज सिंह (26) मेजर सिंह, निवासी शेखपुरा, तहसील तलवंडी, जिला भठिंडा, पंजाब का उपचार जारी है।
Add Comment