NATIONAL NEWS

बीकानेर जिले में सदस्यता अभियान की शुरुवात जिलाध्यक्ष, जनप्रतिनिधियों ने सदस्य बनकर की शुरुआत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

संभाग प्रभारी सी.आर चौधरी की प्रेसवार्ता कहा भारतीय जनता पार्टी एक दल नहीं, एक विचार है।

बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी की अध्यक्षता में बीकानेर जिले की सदस्यता अभियान की शुरुवात की गई इसको लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया आज की इस प्रेसवार्ता में पूर्व केंद्रीय मंत्री, किसान आयोग के अध्यक्ष, बीकानेर संभाग प्रभारी सी.आर. चौधरी का संबोधन रहा। सी.आर. चौधरी ने प्रेस को संबोधित करते हुए पार्टी के संगठन व सदस्यता अभियान को लेकर जानकारी दी उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदस्य बनाकर किया गया और आज 3 सितंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने सदस्य बनकर प्रदेश में सदस्यता अभियान की शुरुआत की ओर आज बीकानेर जिले में सदस्यता अभियान की शुरुवात की जा रही है सदस्यता का काम दो चरणों में चलने वाला है यह ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से चलेगा प्रथम चरण में 2 सितंबर से 25 सितंबर 2024 तक और द्वितीय चरण में एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्यता के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा प्रथम चरण में सदस्यता का काम 17 तक चलेगा उसके बाद 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से 25 सितम्बर तक जनसंपर्क अभियान के तहत घर घर जाकर बृहद सदस्यता अभियान का काम किया जाएगा पार्टी ने देशभर में 10 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है यह वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का जन्म शताब्दी वर्ष है इसलिए सदस्यता अभियान के दौरान प्रत्येक रविवार को अटल सदस्यता अभियान चलाया जाएगा सदस्यता का कार्यक्रम डिजिटल माध्यम से होगा इसके लिए 8800002024 पर मिस कॉल देना होगा भारतीय जनता पार्टी एक दल नहीं, एक विचार है जिसका ध्येय राष्ट्रीय निर्माण है। सदस्यता अभियान संयोजक श्याम सुंदर चौधरी ने बताया आज बीकानेर जिला सदस्यता अभियान लॉन्चिंग में जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, जालम सिंह भाटी, विधायक सिद्धि कुमारी, विश्वनाथ मेघवाल, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य ने आज सदस्य बन इस अभियान की शुरुवात की इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, संवाई सिंह, मनीष सोनी, विक्रम राजपुरोहित, देवीलाल मेघवाल उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!