बीकानेर। बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र में एक खेत में बनी पानी की डिग्गी की छत्त गिरने सेे एक दर्जन श्रमिक घायल हो गये। छत्त के साथ ही ये सभी श्रमिक अन्दर जा गिरे थे। बताया जा रहा है कि पेड़ की छांव डिग्गी पर पड़ रही थी तथा ये सभीी लोग डिग्गी पर उसी छांव में सुस्ता रहे थे। अचानक छत्त गिरने के साथ ये सभी मलबे के साथ डिग्गी में जा गिरे। जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जा रहा है कि डिग्गी तकरीबन पन्द्रह से बीस फीट गहरी थी।घायलों में अधिकांश उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। इनमें विओश पुत्र वीरपाल, हीरालाल पुत्र रमेश पाल, श्याम वीर पुत्र मयंक, जसवीर पुत्र रतीराम, वीरेष पुत्र रत्तीराम, प्रेमपाल पुत्र रामावतार, शेर सिंह पुत्र रामशरण सिंह, रमेश पुत्र चेनाराम, रजनीश पुत्र तोलीराम, सुनील पुत्र रतीराम, भगवान सिंह पुत्र रामशरण और रामनरेश घायल हुए हैं। इनमें अधिकांश उत्तरप्रदेश के बदायु और बरैली के रहने वाले हैं।
Add Comment