विधायक जेठानन्द व्यास की प्रेरणा से बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड ने जिला अस्पताल को डिजिटल एक्सरे मशीन प्रदान की।
एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय, जस्सूसर गेट बीकानेर को नवरात्रि के अवसर पर नई सौगात मिली है। विधायक जेठानन्द व्यास की प्रेरणा से बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड ने जिला अस्पताल को डिजिटल एक्सरे मशीन (सीआर सिस्टम के साथ) भेंट की है। अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि नई एक्सरे मशीन के साथ साथ कंप्यूटरीकृत रेडियोग्राफी (सीआर) सिस्टम अगले सप्ताह तक इंस्टाल करके मशीन का उपयोग प्रारंभ कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से जिला अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन खराब पड़ी थी। जिससे यहां आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब नई मशीन आने पर मरीजों को एक्सरे के लिए अन्य स्थानों पर जाना नहीं पडेगा।
कंपनी के प्रतिनिधि संजय झा ने बताया बीकानेर इलेक्ट्रसिटी सप्लाई लिमिटेड सदैव बीकानेर शहर में आमजन से जुडे सामाजिक सरोकारों मे भागीदारी निभाती रही है। इसी क्रम मे बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानन्द व्यास की प्रेरणा से करीब 11 लाख की लागत अत्याधुनिक 500 एमए सीआर सिस्टम से युक्त एक्सरे मशीन बीकानेर के आमजन की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भेंट की जा रही है। इस दौरान जिला अस्पताल में कार्यरत रेडियोग्राफर सुशील मोयल एवं बालकिशन व्यास उपस्थित रहे।
Add Comment