बीकानेर, 8 अगस्त । जयपुर में खेली जा रही राजस्थान राज्य अफर -23 प्रतियोगिता में आज बीकानेर टीम ने पाली टीम को 203खों से करारी शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए बीकानेर ने निर्धारित
50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाये। जयन्त गेदर ने 13 चौक्कों व 3 छक्कों की मदद से शानदार 119 रन बनाये। कप्तान अजय आहूजा ने 43 व सचिन में 27 रन बनाये। विशाल गोदारा ने मात्र 13 गेन्दों पर 5 छक्कों व उचीकों की मदद से नाबाद 50 रन बनाये। जवाब में पाली की टीम 39 ओवर में मात्र 93 रन पर ढेर हो गई। हिमांशु ने 4 विकेट जबकि अजय आहूजा व प्रेमने 2-विकेट लिये विशाल व वरुण को 14 विकेट मिला। जयन्त गेंदर को प्लेयर आफ दा मैच घोषित किया गया।
राजस्थान प्रीमियर लीग के लिये बीकानेर खिलाडियों का चयन 9 अगस्त को सुबह 8 बजे सादुल क्लब क्रिकेट मैदान पर किया जायेगा।
Add Comment