NATIONAL NEWS

बीकानेर पश्चिम की 14 में से 12 सड़कें पूर्ण, दो को जल्दी शुरू करने के दिए निर्देश

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

विधायक श्री व्यास के निर्देश पर संयुक्त दल ने किया निरीक्षण

बीकानेर, 28 फरवरी। गत वर्ष की बजट घोषणा की अनुपालना में बीकानेर पश्चिम की 14 में 12 सड़कों का कार्य पूर्ण हो चुका है। बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास के निर्देश पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों और विधायक सेवा केन्द्र के प्रतिनिधियों ने सभी सड़कों का मौका निरीक्षण किया।
विधायक श्री व्यास ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा में बीकानेर पश्चिम के लिए नाॅन पेचेबल और मिसिंग लिंक सड़कों के प्रस्तावों के आधार पर 14 सड़कों के कार्यों के लिए पांच करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। इनमें से बारह सड़कों का कार्य पूर्ण हो चुका है। निरीक्षण के दौरान नौ कार्य संतोषजनक पाए गए। वहीं एक कार्य में कम से कम दो बार और रोलर चलाने, एक का माप दोबारा करने तथा एक अन्य कार्य सर्दियों में प्रारम्भ होने के कारण नाॅम्र्स अनुसार नहीं होने के कारण उसे दोबारा करने के लिए निर्देशित किया गया है। वहीं दो अन्य कार्य विभिन्न कारणों से अब तक शुरू नहीं हुए हैं, जिन्हें अविलम्ब प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं।
विधायक के निर्देश पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की सहायक अभियंता कुसुम आचार्य और विधायक सेवा केन्द्र प्रतिनिधि दुर्गाशंकर व्यास ने इन सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि रघुनाथ कुआं से एमएम स्कूल होते हुए नत्थूसर गेट तक 15 लाख, जालवाली गली में 15 लाख, मरूनायक चौक में नाटेश्वर मंदिर से सब्जी मंडी तक 16 लाख, मोदी तलाई से बद्री भैरव होते हुए कन्हैया महाराज के घर तक 118 लाख, सुंदर जी कुम्हार के घर से चांदमल बाग होते हुए सुजानदेसर रोड तक 80 लाख रुपए के कार्य पूर्ण हो चुके हैं।
इसी प्रकार नत्थूसर बास में दूधवाला चौक में 14 लाख, मुनीराम जी वकील के घर से सुरेश जी धायल के घर तक 50 लाख तथा वार्ड 45 में नाइयों के श्मशान से विशाल प्रोविजन स्टोर तक नाथ सागर तक 20 लाख रुपए के सड़क निर्माण के कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इसी प्रकार सुजानदेसर में सालमनाथ जी धोरे के पीछे मालियों व मेघवालों के श्मशान तक 30 लाख रुपए का सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन तकनीकी रूप से दो बार रोलर और चलाने के निर्देश दिए गए।
वहीं सुजानदेसर भाटी गली दफ्तरी गली के सामने माताजी मंदिर होते हुए चित्रा भवन तक 35 लाख का सड़क का कार्य पूर्ण पाया गया, लेकिन इसके माप में असंतोष होने के कारण माप दोबार करने के लिए कहा गया। लोडा मोडा बगीची से महादेव मंदिर होते हुए पीपल के गट्टे एवं एमएम ग्राउण्ड के पीछे राजू की चक्की वाली गली में 32 लाख रुपये का कार्य सर्दियों में शुरू होने के कारण नॉर्म्स के अनुरूप नहीं होने के कारण ठेकेदार को दोबारा काम करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान रामदेव जी मंदिर से रामनाथ जी कुटिया होते हुए सूरज विहार काॅलोनी तक 40 लाख रुपए और सुजानदेसर में ट्रीटमेंट प्लांट से काली माता मंदिर तक 25 लाख रुपए के कार्य अब तक शुरू नहीं हुए हैं, जिन्हें अविलम्ब चालू करने के लिए निर्देशित किया गया है।

द्वितीय चरण की स्वीकृति के दो कार्य शुरू
विधायक श्री व्यास ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान ही पांच करोड़ की अतिरिक्त स्वीकृति प्राप्त हुई। इसमें से दो कार्य प्रारम्भ कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि करमीसर में गोल्डन गेट से विशला माता मंदिर तक एवं टीकूराम के घर से जाट श्मशान भूमि तक सड़क निर्माण कार्य 16 फरवरी को प्रारंभ किया गया। इस पर 106.65 लाख रुपए व्यय होंगे। उन्होंने बताया कि अन्य कार्य भी जल्दी ही प्रारम्भ किए जाएंगे। आने वाले समय में शहरी क्षेत्र की सभी सड़कें दुरुस्त होंगी। उन्होंने बताया कि हाल के बजट में भी राज्य सरकार द्वारा बीकानेर पश्चिम की सड़कों के लिए दस करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!