बीकानेर। श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति शाखा बीकानेर द्वारा आज बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमान जेठानंद जी व्यास के साथ शिष्टाचार भेंट की गई ; और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा भेजा गया बधाई संदेश दिया गया। करण सिंह द्वारा फूल माला पहनकर और अभिषेक गुप्ता द्वारा शाल ओढाकर, सम्मान प्रतीक व परफ्यूम भेंट कर सम्मानित किया गया! विधायक व्यास की ऐतिहासिक जीत पर लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया। इस कार्यक्रम में समिति के पर्यावरण संरक्षक अभिषेक गुप्ता, प्रचारक उषा गुप्ता, करणपाल सिंह, हिमांशु किराडू, अनिल कुमार स्वामी, बसंत किराडू, विवेक व्यास उपस्थित रहे। उषा गुप्ता ने समिति द्वारा लगातार किए जा रहे सामाजिक सेवा के कार्यों के बारे में अवगत कराया और विधायक महोदय की कर्तव्य निष्ठा, लगन और क्षेत्र में जिस तरह से सक्रिय रहते हैं उसकी प्रशंसा की गई।
Add Comment