बीकानेर। पुलिस की साइबर सेल व जय नारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। , पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में रेंज स्तर के घोषित टॉप 10 इनामी को पकड़ने में मिली 11 माह बाद सफलता
बीकानेर रेंज के महानिरिक्षक ओम प्रकाश पासवान ने मुल्ज़िम रहिस कुमार पर 30,000 हजार का इनाम घोषित कर रखा था
पोक्सो एक्ट के प्रकरण में आरोपी था फरार, साइबर सेल की टीम कड़ी से कड़ी जोड़ती हुवी आखिरकार मुल्ज़िम तक पहुंची।
व्यास कॉलोनी थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह व साइबर सेल के हेड कॉन्स्टेबल दीपक यादव ने चिड़ावा झुंझुन से मुल्ज़िम को दस्तयाब किया है।
Add Comment