बीकानेर।बीएसएफ बीकानेर के प्रांगण में श्रीमती अंबिका राठौड़, बावा अध्यक्षा के दिशानिर्देशन में ‘चिल्ड्रन फैस्टिवल’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 04 से 15 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया । श्रीमती राठौड़ ने बताया कि ‘चिल्ड्रन फैस्टिवल’ कार्यक्रम में 5 से 07 वर्ष, 7 से 10 वर्ष, 10 से 12 वर्ष व 12 से 15 वर्ष के बच्चों के अलग-अलग ग्रुप बनाकर चित्रकारी, कहानी लेखन, नाट्य / थियेटर एवं आर्ट एवं क्राफ्ट संबंधित प्रतियोगिताएं करायी गयी। इस कार्यक्रम में 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। श्रीमती राठौड़ ने यह भी बताया कि बीएसएफ में इस प्रकार के नियमित तौर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसके माध्यम से बचपन में ही बच्चों में छुपी प्रतिभा को पहचाना जा सके व उसको निखारा जा सके।
कार्यक्रम के अन्त में पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, डी.आई.जी बीएसएफ बीकानेर द्वारा प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को पुरूस्कार व ट्राफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम में बीएसएफ के अधिकारी व जवानों के साथ साथ परिवारजन भी शामिल हुए।
Add Comment