NATIONAL NEWS

बीकानेर में अवैध बजरी खनन के खिलाफ पुलिस ने खोला मोर्चा, 30 वाहन जब्त

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अवैध बजरी खनन के खिलाफ पुलिस ने खोला मोर्चा, 30 वाहन जब्त

जिला पुलिस ने चालाया एक दिवसीय विशेष अभियान 

अवैध बजरी खनन के खिलाफ पुलिस ने खोला मोर्चा, 30 वाहन जब्त

बीकानेर. हार्डकोर व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के बाद अब जिला पुलिस ने अवैध रूप से बजरी का खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिला पुलिस ने शनिवार को एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया।

जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जिले में अवैध रूप से बजरी का खनन व परिवहन की शिकायतें मिल रही थी। इस पर जिले में 39 टीमें बनाकर अभियान के दौरान 509 पर कार्रवाई की गई जबकि 30 ट्रक-ट्रेलर व ट्रर्बों को जब्त किया गया है। वाहनों से 25 लाख से अधिक रुपए का जुर्माना वसूला गया है।

पिछले अभियान में 100 डम्फर, ट्रक सीज किए, लाखों रुपए जुर्माना वसूला

जिला पुलिस ने 26 मार्च को अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया था। अभियान के तहत 200 से अधिक कार्रवाई की।खनन माफिया के 100 ट्रक व डम्पर सीज किए। साथ ही परिवहन विभाग ने बजरी व जिप्सम के ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है। 33 वाहनों का चालान कर जुर्माना लगाया है। अवैध खनन में लिप्त वाहनों से 21 लाख 22 हजार 375 रुपए का जुर्माना वसूला हैं।

यहां-यहां धड़ल्ले से अवैध खनन
जिले के खाजूवाला, बज्जू, पूगल, कोलायत, दंतौर, गजनेर, जामसर क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है। एक अनुमान के मुताबिक रोजाना करीब सवा सौ ट्रक जिप्सम व बजरी का अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा है। खनन माफिया नेताओं, प्रशासन, खनिज विभाग और पुलिस से मिलीभगत कर सरकारी जमीनों पर अवैध खनन ज्यादा करते हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!